ट्रेजडी क्वीन की दर्दभरी दास्तां सुनकर रो पड़ेंगे आप, जानें मीना कुमारी की जिन्दगी से जुड़ी अनसुनी बातें

ट्रेजडी क्वीन की दर्दभरी दास्तां सुनकर रो पड़ेंगे आप, जानें मीना कुमारी की जिन्दगी से जुड़ी अनसुनी बातें
X
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी (Meena Kumari) एक पहेली थी। फिल्मों में उन्होंने जिस तरह की भूमिकाएं निभाईं, उसके कारण अभिनेत्री को लोकप्रिय रूप से ट्रेजेडी क्वीन के रूप में जाना जाता था। आज वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन लोग उन्हें अब तक नहीं भुला पाए हैं। आज भी उनसे जुड़ी कई किस्से सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं।

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी (Meena Kumari) एक पहेली थी। फिल्मों में उन्होंने जिस तरह की भूमिकाएं निभाईं, उसके कारण अभिनेत्री को लोकप्रिय रूप से ट्रेजेडी क्वीन के रूप में जाना जाता था। आज वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन लोग उन्हें अब तक नहीं भुला पाए हैं। आज भी उनसे जुड़ी कई किस्से सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। तो आइये आज मीना कुमारी की पुण्यतिथि पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।

  • रिपोर्ट्स की माने तो मीना कुमारी को मोगरे की महक बहुत पसंद थी।
  • मीना कुमारी को सांसारिक चीजों में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी और उसने अपनी सारी संपत्ति अपने रिश्तेदारों को दे दी और अपनी बहन को उपहार में दी गई हवेली के नौकर के क्वार्टर में मर गई।
  • मीना कुमारी ने अपने जीवन की शुरुआत में एक कार दुर्घटना में अपने हाथ की दो उंगली को घायल कर लिया था। घायल उंगली को काटना पड़ा था। अपनी सभी फिल्मों में, उन्होंने बाएं हाथ को अपनी साड़ी या दुपट्टे से घायल उंगली को ढका रखा था। निर्देशक उसे कहते थे कि वह अपनी उंगली न छिपाए क्योंकि यह उसकी सुंदरता और स्क्रीन उपस्थिति से कुछ भी दूर नहीं करता है। लेकिन वह आखिरी समय तक अपनी चोट को लेकर सचेत रहीं।
  • अफवाह थी कि मीना गुलजार के साथ रोमांटिक रिश्ते थे, हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने जुड़ाव के बारे में कभी बात नहीं की।
  • मीना कुमारी की सबसे चर्चित फिल्म पाकीजा (Pakeezah) है। लेकिन उनकी बेहतरीन फिल्म और परफॉर्मेंस गुरुदत्त की 'साहब बीबी और गुलाम' थी। दिग्गज अभिनेत्री ने एक सामंती परिवार की उपेक्षित शराबी पत्नी की भूमिका निभाई। यह रोल मशहूर फोटोग्राफर जितेंद्र आर्य की पत्नी छाया आर्य को ऑफर किया गया था। आखिरकार, उसे खारिज कर दिया गया। मीना कुमारी ने देवदास में एक बंगाली महिला की भूमिका निभाने का मौका गंवा दिया था।
  • कमाल अमरोही और मीना कुमारी की लव स्टोरी करीब 4 महीनों तक चला और अंत में उन्होंने 1952 में दोनों ने निकाह कर लिया।
  • रिपोर्ट्स की माने तो कमाल अमरोही मीना को लेकर काफी पजेसिव थे। कमाल मीना कुमारी के मेक अप रूप में किसी मेल शख्स की एंट्री पर पाबंदी लगा दी थी।
  • मीना कुमारी इस रिश्ते में सांस भी अपनी मर्जी से नहीं ले पा रही थी और ख़बरों की माने तो मीना कुमारी और कमाल के बीच मारपीट भी होती थी। दोनों के रिश्ते इतने ख़राब हो गए कि वे अपने रास्ते अलग कर लिए।
  • कमाल से अलग होने के बाद ऐसा माना जाता है कि मीना कुमारी और धर्मेन्द्र एक-दूसरे के काफी करीब थे। दोनों के बीच तीन साल तक खूब प्यार था। मीना ने धर्मेंद्र को कई फिल्में दिलवाई लेकिन अभिनेता ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली फिर उन्होंने मीना कुमारी से दूरी बना ली।
  • रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म फुल और कांटे की सफलता के बाद धर्मेद्र के तेवर बदल गए थे और उन्होंने मीना को एक बार थप्पड़ भी मार दिया था।
  • एक बार फिर वह अकेली हो गयी और इसलिए उन्होंने शराब का सहारा लिया। अधिक शराब के सेवन से मीना बीमारीग्रस्त हो गईं। वहीं शराब और प्यार में मिली बेवफाई ही उनकी मौत का कारण बनी।

Tags

Next Story