'गहराइयां' में दीपिका की बहन अनीशा को देख फैंस रह गए दंग, देखिए खास बॉन्डिंग

गहराइयां में दीपिका की बहन अनीशा को देख फैंस रह गए दंग, देखिए खास बॉन्डिंग
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न रिलीज हुई। फिल्म को फैंस और बॉलीवुड क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। दीपिका के बॉलीवुड दोस्तों ने इस फिल्म मे उनके परफॉरमेंस की काफी तारीफ की है।

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न रिलीज हुई। फिल्म को फैंस और बॉलीवुड क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। दीपिका के बॉलीवुड दोस्तों ने इस फिल्म मे उनके परफॉरमेंस की काफी तारीफ की है। अब फिल्म 'गहराइयां' लेकर एक बेहद खास खबर सामने आयी है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

दरअसल फिल्म 'गहराइयां' की तारीफों के बीच एक फैन पेज ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमे दीपिका पादुकोण अपनी बहन अनीशा के साथ नजर आ रही हैं। ये तस्वीर दीपिका के बचपन की है जिसे फिल्म में इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में दीपिका के असली पोर्ट्रेट के इस्तेमाल का आईडिया चाहे डायरेक्टर फिर अलीशा (दीपिका का किरदार) पर इसने फैंस को एक खास भावनात्मक एहसास देने में सफलता हासिल की है। फैंस ने ट्वीट में दीपिका और उनकी बहन की बचपन की तस्वीर के साथ हालिया तस्वीर भी शेयर की है जो दोनों बहनों के बीच की खास बॉन्डिंग को दर्शाता है।

प्यार है कि #Gehraiyaan सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते ही फिल्म को भी इसका फायदा पहुंच रहा है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब दीपिका ने अपनी फिल्म में एक असली पारिवारिक तस्वीर फैंस के सामने रखी है। 2012 में आयी दीपिका की फिल्म 'कॉकटेल' में उन्होंने अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर फैंस को ट्रीट दी थी।

फिल्म के रिलीज के बाद दीपिका के पति और बॉलीवुड स्टार रणबीर सिंह ने अपने ही अंदाज में इंटरनेट पर दिल जीतने वाली एक और तस्वीर शेयर की जिसमें दीपवीर की जोड़ी ब्लैक एंड व्हाइट क्लिक में लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म में दीपिका की परफॉरमेंस की तारीफ़ करते हुए लिखा, "डूबे, हां डूबे ... एक दूजे में यहां ... टूर डी फोर्स। बेहतरीन प्रदर्शन का एक मास्टरक्लास, बेबी! आपने मुझे बहुत गौरवान्वित किया।" गौरतलब है कि शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित 'गहराइयां' में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा के साथ नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Tags

Next Story