धर्मेंद्र को देखते ही फिदा हो गई थी जया बच्चन, 'गुड्डी' फिल्म के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात

धर्मेंद्र को देखते ही फिदा हो गई थी जया बच्चन, गुड्डी फिल्म के सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
X
फिल्म गुड्डी (Guddi) में धर्मेंद्र और जया एक साथ नजर आए थे। कहा जाता है कि जब जया ने धर्मेंद्र को पहली बार देखा था तो वह उन पर फिदा हो गई थी और डरकर सोफे के पीछे छिप गई थीं।

Dharmendra on Jaya Bachchan : फिल्म 'गुड्डी' (Guddi) में धर्मेंद्र और जया एक साथ नजर आए थे, इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं। कहा जाता है कि जब जया ने धर्मेंद्र को पहली बार देखा था तो वह उन पर फिदा हो गई थी और डरकर सोफे के पीछे छिप गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में जब इस बारे में धर्मेंद्र से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हां, ऐसा हुआ था, यह उनका प्यार और सम्मान है, मैं जया और अमिताभ को काफी लंबे समय से जानता हूं, मुझे अभी भी शोले की शूटिंग के दौरान बिताए हुए पल याद आते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में कहा है कि गुड्डी की शूटिंग के दौरान जया ने स्वीकार किया था कि उन्हें उन पर बहुत बड़ा क्रश था। साथ ही धर्मेंद्र ने यह भी कहा कि उस समय फिल्म की पूरी यूनिट 'एक बड़े परिवार' की तरह काम करती थी तो यह पिकनिक जैसा मजेदार होता था, उन्होंने ये भी कहा कि जब वह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर काम कर रहे थे तो उन्हें भी ऐसा ही महसूस हुआ।

2007 में जया बच्चन ने भी किया था स्वीकार

खबरों की मानें तो 2007 में जब जया बच्चन करण जौहर के शो 'कॉफी विद विद करण' में आईं, तो उन्होंने यह बात स्वीकार की थी कि उन्हें धर्मेंद्र पर बहुत बड़ा क्रश था। उन्होंने शो में ये भी बताया था कि जब उन्होंने धर्मेंद्र को पहली बार देखा तो वह उसकी पीछे छिप गई थी। वह बहुत घबरा गई थी, उन्हें ये समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करना चाहिए। वो दिखने में बहुत शानदार लग रहे थे। जया ने ये भी कहा था कि उन्हें ये भी याद है कि धर्मेंद्र ने उस समय क्या पहना हुआ था - 'सफेद पैंट और सफेद शर्ट में वह एक ग्रीक गॉड की तरह लग रहे थे। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें शोले फिल्म में बसंती का किरदार निभाना चाहिए था, क्योंकि वह धर्मेंद्र से प्यार करती थी।

करण जौहर ने की देखभाल

जब धर्मेंद्र से करण जौहर की फिल्म में काम करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा जो भी होने का होता है, वो सही होता है। मेरी किस्मत में करण के साथ काम करना लिखा था, उन्होंने करण की तारीफ करते हुए कहा कि करण एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने अपने पिता की तरह मेरी देखभाल की। मुझे करण के साथ काम करके अच्छा लगा।

28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें धर्मेंद्र और जया बच्चन की जोड़ी देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें - "Anupama Upcoming: सपनों और रिश्तों में किसे चुनेगी अनुपमा

Tags

Next Story