Disha Patani and Tiger Shroff Breakup: दिशा-टाइगर के ब्रेकअप की खबर का क्या है सच, एक्टर को लेकर ये बोली एक्ट्रेस

Disha Patani and Tiger Shroff Breakup: दिशा-टाइगर के ब्रेकअप की खबर का क्या है सच, एक्टर को लेकर ये बोली एक्ट्रेस
X
Disha and Tiger Breakup:एक्ट्रेस दिशा पठानी (Disha Pathani) इन दिनों कई वजह से मीडिया की सुर्खियों में है। दरअसल दिशा अपनी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) का प्रमोशन कर रही है, जिसके चलते वे काफी व्यस्त भी चल रही है।

Disha and Tiger Breakup:एक्ट्रेस दिशा पठानी (Disha Pathani) इन दिनों कई वजह से मीडिया की सुर्खियों में है। दरअसल दिशा अपनी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) का प्रमोशन कर रही है, जिसके चलते वे काफी व्यस्त भी चल रही है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाईफ की कुछ बातों के कारण भी वायरल हो रही है। बता दें कि दिशा के टाइगर श्रॉफ के साथ ब्रेकअप को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। फिलहाल दिशा और टाइगर के ब्रेकअप से संबंधित बड़ा अपडेट सामने आया है।

दरअसल ब्रेकअप की खबरों के बीच दिशा ने बता दिया है कि टाइगर उनके लिए कितना मायने रखते हैं। बीते कुछ दिनों से ऐसी चर्चा चल रही है कि दिशा और टाइगर अब एक दूसरे से अलग हो गए है। ऐसी जानकारी है कि टाइगर-दिशा बीते 6 साल से एक-दूसरे को डेट (Tiger-Disha were dating each other) कर रहे थे। हालांकि अब दोनो की राहे अलग हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिशा और टाइगर का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन दोनों के अलग होने का कारण अभी सामने नहीं आया है।

मीडिया रिपोर्ट से इस बात का भी पता चला है कि टाइगर और दिशा के ब्रेकअप को उनके दोस्त ने कंफर्म किया है। दरअसल इस ब्रेकअप के बाद भी टाइगर के काम पर कोई असर नहीं पड़ा है। वहीं दिशा पाठनी ने भी टाइगर को लेकर अपने दिल की बात शेयर की है। बता दें कि एक्ट्रेस से एक इंट्रव्यू के दौरान हुए रैपिड फायर राउंड में पूछा गया कि यदि टाइगर, जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर Mr. Universe 2022 में भाग लेते हैं, तो आपके मुताबिक विनर कौन होगा। दिशा ने इस सवाल का जवाब फटैक से दे दिया और टाइगर का नाम ही लिया। दरअसल एक्ट्रेस के जवाब से तो ऐसा ही लग रहा है कि उनके बीच सबकुछ ठीक है।

Tags

Next Story