Diwali 2022: इस दिवाली लगेंगे हंसी के ठहाके, OTT पर रिलीज हो रही ये मजेदार फिल्में और Web Series

Netflix Release on Diwali: त्योहारों के सीजन में सेलिब्रेशन का माहौल बना रहता है। दीपावली के पर्व को देशभर में उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार आप अपना फेस्टिवल सीजन हंसी और ठहाकों के साथ मना पाएंगे, क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर कई मजेदार वेब सीरीज (web series) और फिल्में (movies) रिलीज होने वाली हैं। इसकी वजह से आपको सिनेमाघरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने घर ही बैठकर मनोरंजन का लुफ्त उठा पाएंगे। आइए जानते हैं कौन सी वेब सीरीज और फिल्में इस दीपावली को रिलीज होने वाली हैं।
चोर निकल के भागा (Chor Nikal Ke Bhaga)
यामी गौतम (Yami Gautam) की अभिनीत फिल्म इस दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इसमें एक्ट्रेस के साथ विकी कौशल (Vicky Kaushal) के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) भी लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर वीडियो रिलीज किया गया था। इसमे ड्रामा और थ्रील की शानदार झलक देखने को मिलेगी।
नयनतारा: बियॉन्ड द फेरी टेल (Nayantara: Beyond The Fairy Tale)
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayantara) की शादी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को दीपावली के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। उनकी शादी में रजनीकांत (Rajinikanth) से लेकर बॉलीवुड के बड़े स्टार शामिल हुए थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नयनतारा ने डायरेक्ट विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) से इसी साल शादी की थी।
कैट (Cat)
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) कैट के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। हाल ही में इसका टीजर वीडियो रिलीज किया गया था। फिल्म में रणदीप हुड्डा एक जासूस के किरदार में नजर आएंगे।
कटहल (Kathal)
सानिया मल्होत्रा (Sania Malhotra) स्टार फिल्म कटहल इस दीपावली के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। फिल्म की स्टोरी की झलक टीजर में देखने को मिल रही है। इसमें सानिया के साथ पवन जोशी (Pawan Joshi) भी नजर आएंगे।
मोनिका ओ माय डार्लिंग (Monica O My Darling)
सस्पेंस और थ्रिल से भरी फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) नजर आने वाली हैं। दीपावली के मौके पर बड़े सितारों की यह फिल्म ओटीटी पर धमाका मचाने की तैयारी में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS