Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला के गांव में मनेगी काली दिवाली, जानें पीछे की वजह

Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला के गांव में मनेगी काली दिवाली, जानें पीछे की वजह
X
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गांव में इस बार दिवाली नहीं मनाई जाएगी। मूसा गांव के लोगों सिद्धू हत्याकांड मामले में इंसाफ ना मिलने की वजह से नाराज चल रहे हैं। अब पूरे गांव ने काली दिवाली मनाने का फैसला किया है।

Sidhu Moosewala: फेस्टिव सीजन में चारों तरफ दिवाली के त्योहार की रौनक देखने को मिल रही है। लेकिन पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के गांव मूसा में दिवाली नहीं मनाई जाएगी। सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में इंसाफ नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रहे गांव वालें इस बार काली दिवाली मनाएंगे। मूसा गांव के पूर्व सरपंच बलविंद्र सिंह सिद्धू व मूसेवाला के ताऊ चमकौर सिंह सिद्धू ने बताया कि वह गांव वालों का मान थे। सिद्धू की हत्या के बाद से ही पूरा गांव दुख में डूबा हुआ है। पूरे गांव की ओर से गुरुद्वारा साहिब ने घोषणा की है कि इस बार की दिवाली काली रहेगी।

सिद्धू के गांव में क्यों नहीं मनेगी दिवाली

दरअसल इस वजह से मूसा गांव में कोई दुकानदार भी मिठाई और पटाखे नहीं लाया है। सिद्धू के ताऊ ने कहा कि उसके निधन के बाद से सैकड़ो लोग उसकी समाधी पर नमन करने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने आगे बताया कि आने वाले दिनों में मूसेवाला के इंसाफ की मांग के लिए कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। 29 मई को गांव जवाहरके में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के इशारों पर शॉर्प शूटर ने गोलिंया मारकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी।

मूसेवाला के माता-पिता ने ये कहा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ ना मिलने की वजह से उनके माता-पिता में भी रोष है। हाल ही में मूसेवाला के पिता बकलौर सिंह और मां चरण कौर ने कहा था कि हमें किसी सरकार या पुलिस से इंसाफ मिलने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। सरकार कार्रवाई करने की जगह केवल दिखावा कर रही है। पंजाब पुलिस भी गैंगस्टरों के फर्जी रिमांड लेकर दिखावा करने का काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि पंजाब पुलिस की कस्टडी से गैंगस्टर का फरार होना और पुलिस अधिकारियों की ओर से जफ्फी डालकर गैंगस्टर के साथ फोटो खींचवाना साबित करता हैं कि मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

Tags

Next Story