Dunki Drop 3: 'डंकी' फिल्म का 'निकले थे कभी हम घर से' गाना हुआ आउट, शाहरुख खान का भी है Favourite

Dunki Drop 3: डंकी फिल्म का निकले थे कभी हम घर से गाना हुआ आउट, शाहरुख खान का भी है Favourite
X
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' (Dunki) का तीसरा गाना 'निकले थे कभी हम घर से' (Nikle The Kabhi Hum Ghar Se) शुक्रवार को रिलीज हो गया है।

Dunki Drop 3: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' (Dunki) का तीसरा गाना 'निकले थे कभी हम घर से' (Nikle The Kabhi Hum Ghar Se) शुक्रवार को रिलीज हो गया है। इस गाने को सोनू निगम (Sonu Nigam song) ने गाया है। गाना सुनकर आप भी इमोशनल (Nikle The Kabhi Hum Ghar Se emotinal song) हो जाएंगे, क्योंकि ये गाना हर किसी के जिंदगी से जुड़ा हुआ है, जो घर से निकलकर अपने अच्छे भविष्य की खोज में बाहर निकलते है। इस गाने में चार दोस्त विदेश में जाकर अपने होम टाउन को छोड़कर विदेश जाते हैं। इस गाने को शाहरुख खान ने भी शेयर किया है। यह उनका पसंदीदा गाना है। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर (Dunki on cinemas on 21st December) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

दरअसल, शाहरुख खान ने इस गाने को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- आज ऐसे ही दिल में आया तो ये गाना आप सबके साथ शेयर कर रहा हूं। राजू और सोनू नाम से ही लगते हैं अपने ही कोई होंगे। ये गाना जो दोनों ने बनाया है। ये भी अपनों का है। अपने घर वालों का है। अपनी मिट्टी का है। अपने देश की बाहों में सुकून मिलने का है। हम सब कभी ना कभी अपने घर, गांव और शहर से दूर निकल जाते हैं, अपनी जिंदगी बनाने के लिए। लेकिन, दिल हमारा अपने घर और देश में ही रहता है। फिल्म डंकी से मेरा फेवरेट गाना।



इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू पहली बार शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी। इसमें बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, बोमन ईरानी, ​​विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में है। यह फिल्म दोस्ती, प्यार, सीमाओं और घर के प्रति उदासीनता से जुड़ी एक कहानी है।



ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: बिग बॉस से निकाले गए Sunny Arya

Tags

Next Story