Dunki Drop 4: रिलीज हुआ 'डंकी' का दमदार ट्रेलर, दोस्तों को लंदन लेकर निकले शाहरुख खान और फिर...

Dunki Drop 4: रिलीज हुआ डंकी का दमदार ट्रेलर, दोस्तों को लंदन लेकर निकले शाहरुख खान और फिर...
X
डंकी ड्रॉप 4' (Dunki Drop 4) में सबके दिल को छू लेने वाली कहानी को दिखाया है। फेमस डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में है, जो तापसी पन्नू, ​​विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे शानदार कलाकारों के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं।

Dunki Drop 4: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। इसे देखने के बाद फैंस की बेसब्री फिल्म को देखने के लिए और बढ़ गई है। 'डंकी ड्रॉप 4' (Dunki Drop 4) में सबके दिल को छू लेने वाली कहानी को दिखाया है। फेमस कहानीकार और निर्देशक राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में है, जो तापसी पन्नू, ​​विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे शानदार कलाकारों के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं।

दरअसल, ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान से होती हैै, जो ट्रेन से पंजाब के एक गांव पहुंचते हैं। यहां शाहरुख खान मनु, सुखी, बग्गू और बल्लू से मिलते हैं। यह कहानी 1995 की दिखाई गई है। बल्ली की नाई की दुकान होती है। वह बाल काटता है। बग्गु कपड़े बेचने का का काम करता है। वहीं सुखी क्लास में अंग्रेजी झाड़ता हुआ नजर आता है। इसके अलावा मनु यानी तापसी पन्नू शाहरुख खान के लिए किसी से भी लड़ जाती है। यही वजह होती है कि शाहरुख खान मन्नू को अपनी गर्लफ्रेंड समझने लगते हैं और दोनों के बीच प्यार हो जाता। सभी दोस्त मिलकर लंदन जाना चाहते हैं और अपने सपने पूरे करना चाहते हैं। परिवार को एक अच्छी लाइफ देना चाहते हैं।

अपने दोस्तों को लंदन लेकर निकलते हैं शाहरुख खान

ट्रेलर में कई अलग-अलग भावनाओं को एक फ्रेम में दिखाने की कोशिश की गई है। चाहे वो अपने भविष्य को लेकर सपना हो, दोस्ती हो, प्यार हो या फिर देश के लिए प्रेम। सभी लंदन जाने के लिए अंग्रेजी सीखना चाहते हैं। लेकिन, वह नहीं सीख पाते हैं और उन्हें वीजा नहीं मिल पाता। विक्की कौशल यानी सुखी का तो एक अधिकारी से झगड़ा भी हो जाता है। इसी बीच किसी की मौत हो जाती है। इस पर शाहरुख खान इमोशनल हो जाते हैं और कहते हैं कि 100 साल राज करके गए। अंग्रेज हम पर। जब ये यहां आए थे तो हमने तो नहीं इनसे पूछा था कि भाई हिंदी आती है क्या। जब हमने इनको नहीं रोका था तो ये कौन होते हैं। हम को रोकने वाले। इसके बाद सभी दोस्त मिलकर लंदन के लिए निकल जाते हैं। ट्रेलर के आखिरी में शाहरुख खान को सरहद पर लड़ाई करते हुए दिखाया गया है। शाहरुख के बूढ़े अवतार को भी दिखाया गया है, जो पूरी कहानी को सुना रहा है। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


ये भी पढ़ें- CID एक्टर दिनेश फडनीस का 57 साल की उम्र में निधन

Tags

Next Story