Ek Villain Returns film की दूसरे दिन की कमाई ने सभी को किया हैरान, इतने करोड़ का हुआ कलेक्शन

Ek Villain Film Box Office Collection Second Day: बॉलीवुड की फिल्मों के खराब प्रदर्शन के बीच 'एक विलन रिर्टन्स' (Ek Villain Returns) फिल्म के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, फिल्म के दूसरे दिन की कमाई (second day's earnings) का डाटा सामने आ गया है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham), दिशा पटानी (Disha Patani), तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) एक साथ स्क्रीन पर हैं। इस फिल्म को फैंस ने हाल ही में रिलीज हुई बाकी फिल्मों की तुलना में ज्यादा पसंद किया है।
फिल्म ने दूसरे दिन की इतनी कमाई
फिल्म के पहले दिन की ठीक-ठाक कमाई (decent earnings) के बाद दूसरे दिन की कमाई का आकड़ा सामने आया और सिनेमा की पॉपुलर फिल्म (popular film) साबित हुई एक विलन (Ek Villain) के दूसरे यानी नए वर्जन एक विलन रिर्टन्स फिल्म ने पहले दिन की तुलना में थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। जॉन अब्राहम और दिशा पटानी की फिल्म ने पहले दिन 7.5 करोड़ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये कमाये हैं।
फिल्म की कहानी
वहीं फिल्म की स्टोरी की बात करें तो फिल्म में रोमांस, एक्शन और सस्पेंस देखने को मिल रहा है। फिल्म में 2 एक्टर हैं, जिन्हें किसी से एक तरफा प्यार हो जाता है। इसके बाद की कहानी में सस्पेंस देखने को मिलता है। फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म को ज्यादा अच्छा नहीं बताया है, लेकिन दर्शकों को ये फिल्म पसंद आ रही है। इसका प्रभाव बॉक्स ऑफिस की कमाई पर भी देखा जा रहा है। फिल्म की स्टारकास्ट की मेहनत रंग लाई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS