जितेंद्र की फिल्मों के सेट पर नहीं थी एकता कपूर को जाने की इजाजत, प्रोड्यूसर ने बतायी वजह

सोनी टीवी के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के दिवाली स्पेशल एपिसोड में वेटेरन एक्टर जितेंद्र (Jitendra) और उनकी बेटी एकता कपूर (Ekta Kapoor) साथ आए थे। इस दौरान शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने गेस्ट का खूब मनोरंजन किया। इसके साथ कपिल ने जितेंद्र और एकता से कई सवाल पूछे जिसे ऑडियंस ने खूब एंजॉय किया। इसी दौरान एकता ने खुलासा किया कि बचपन में वह अपने पिता को लेकर के कितना पजेसिव थी।
मशहूर प्रोड्यूसर ने कपिल शर्मा को बताया, "मैं पापा को लेकर बहुत पजेसिव थी। मैं पापा को किसी के साथ की शूटिंग करने नहीं देती थी।" प्रोड्यूसर ने आगे कहा, "वे मुझे अपने सेट पर नहीं जाने देते थे क्योंकि मैं उनकी हिरोइन पर हमला कर सकती थी। मुझे बहुत जलन होती थी, मेरे पापा के साथ कोई काम नहीं करेगा। मेरे पिता के साथ कोई बात करे मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता था।"
जितेंद्र के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्होंने सिनेमा जगत को अपनी जिंदगी के पांच दशकों से ज्यादा का टाइम दिया। एक्टर को पहली सफलता मिली साल 1967 में आई फिल्म 'फर्ज' के साथ। एक बार जो एक्टर को सफलता मिली तो फिर उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा। जितेंद्र ने अपने एक्टिंग करियर में 'नागिन', 'धरम वीर', 'हिम्मतवाला', 'तोहफा' और 'थानेदार' जैसी कई हिट फिल्में दी। फिल्मों में वह अपनी डांसिंग स्किल्स और वाइट आउटफिट को लेकर के काफी चर्चा में रहे थे। वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'महाभारत और बर्बरीक' (Mahabharat Aur Barbareek) में नजर आए थे। इसके अलावा वेटेरन एक्टर ने पिछले साल एकता कपूर की 'बारिश' (Baarish) के साथ डिजीटल डेब्यू भी किया था, जिसके बारें में जीतेंद्र का कहना था कि ये अनुभव उनके लिए काफी खास था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS