Bolero Teaser: मनीषा रानी से बोले एल्विश यादव- छोटी-छोटी बातें होती रहती है बड़े शहरों में, तू बैठ तो सही बोलेरो में

Entertainment News: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के अपकमिंग सॉन्ग बोलेरो (Bolero) का आज यानी बुधवार को टीजर रिलीज हो गया है। इसमें वह बिग बॉस ओटीटी 2 (Big boss OTT 2) की कंटेस्टेंट रहीं मनीषा रानी (Manisha Rani) के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इस गाने के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। एल्विश और मनीषा रानी के फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, बोलेरो गाने के टीजर को यूट्यूब पर प्ले डीएमएफ (Play DMF channel) चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे पिछले तीन घंटे में 787K व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 24 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गाने के टीजर में एल्विश फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने के बोल ''छोटी-छोटी बातें होती रहती है बड़े शहरों में तू बैठ तो सही बोलेरो में'' है। यह गाना 20 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
टीजर में आप देख सकते हैं कि एल्विश यादव फायरिंग करते हुए नजर आ रहे है। टीजर को देखने के बाद लग रहा है कि शायद शहर में दो गैंग के बीच गैंगवार छिड़ा हुआ है और एल्विश अपनी प्रेमिका के लिए गाना गा रहे हैं। इस गाने को सिंगर प्रीतिंदर और असीस कौर (Preetinder and Asees Kaur) ने गाया है। वहीं इसके लिरिक्स बाबु ने लिखे है। म्यूजिक रजत नागपाल ने दिया है। इस गाने के डायरेक्टर नितीश रायजादा (Nitish Raizada) है।
बता दें कि इससे पहले एल्विश यादव 'हम तो दीवाने' (Hum Toh Deewane) गाने में नजर आए थे। इसमें उनके साथ उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) थीं। दोनों के इस गाने को काफी पसंद किया गया था। 'हम तो दीवाने' गाने को पिछले एक महीने में 36 मिलियन व्यूज मिल चुके है और यह कई दिनों तक यूट्यूब पर टॉप म्यूजिक वीडियो में ट्रेंडिंग में रहा। अभी भी यह गाना 99 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में आते ही Aishwarya Sharma को हो रहे पागलों की तरह मूड स्विंग्स
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS