Elvish Yadav: एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, नोएडा पुलिस ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया

Entertainment News: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और यूट्यबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब खबर आ रही है कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ उनसे रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई (Snake venom case) के आरोपों को लेकर की जाएगी। हालांकि, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर इन आरोपों को बेबुनियाद बता चुके हैं। उनका कहना है कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो सभी फेक है।
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नोएडा कोतवाली सेक्टर-49 में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। यह एफआईआर पीपुल फॉर एनिमल (PFA) की ओर से की गई शिकायत के आधार पर हुई थी। शुक्रवार को कराई गई थी। नोएडा पुलिस हाईप्रोफाइल मामले को लेकर सबूत जुटा रही है। खबरों की मानें तो इस मामले की जांच अब कोतवाली सेक्टर-20 को सौंप दी गई है और इंस्पेक्टर कैलाशनाथ को जांच अधिकारी बनाया गया है। पहले इस मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर दीपक थे।
नोएडा पुलिस ने कोर्ट से मांगी रिमांड
खबरों की मानें तो नोएडा पुलिस ने इस मामले में जेल भेजे गए सभी पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की। इसके लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पुलिस पांचों से पूछताछ करेगी। रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, अभी तक एल्विश यादव पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
कॉल रिकार्ड खंगाल रही नोएडा पुलिस
कहा जा रहा है कि पुलिस ने जिन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनकी कॉल रिकार्ड खंगाली जा रही है। ताकि एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस को ठोस सबूत मिल सके।
Uttar Pradesh | Noida Police gives notice to YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav to appear before police in connection with snake venom case.
— ANI (@ANI) November 7, 2023
ये भी पढ़ें- सामने आई Rashmika Mandanna के Deepfake Video वाली लड़की
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS