Elvish Yadav ने ड्रग्स केस को लेकर शाहरुख के बेटे आर्यन खान को किया था रोस्ट, वायरल हो रहा 2 साल पुराना वीडियो

Entertainment News: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके खिलाफ नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन पर रेव पार्टियां (Rave Party) कराने और सांप का जहर सप्लाई कराने समेत कई गंभीर आरोप लगे है। खबरों की मानें तो यूट्यूब को पकड़ने के लिए पुलिस तीन राज्यों में छापेमारी कर रही है। इसी बीच एल्विश ने वीडियो जारी कर इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और फेक बताया है। सोशल मीडिया पर जहां एल्विश यादव को उनके फैंस सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ड्रग्स केस को लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, रिया चक्रवर्ती और संजू बाबा को रोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, इस वीडियो को ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- एल्विश यादव ने 2021 में आर्यन खान पर एक रोस्ट वीडियो बनाया था। दो साल बाद, एल्विश यादव का नाम FIR में शामिल किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वे अवैध रूप से रेव पार्टियां आयोजित करते थे, जहां सांप के जहर और अन्य प्रकार की दवाओं का सेवन किया जाता था। इस वीडियो में आर्यन खान, रिया चक्रवती और संजय दत्त को भी रोस्ट किया गया था। हालांकि, एल्विश के फैन से उन्हें सपोर्ट मिल रहा है और वह अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Elvish Yadav in 2021 made a roast video on Aryan Khan. After two years, #ElvishYadav name is included in the FIR which alleges they organise rave parties illegally where snake venom and other kinds of drugs were consumed. https://t.co/0zYV3TRz43 pic.twitter.com/KtsvFYsI6B
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) November 3, 2023
वीडियो में एल्विश यादव कहते हुए नजर आ रहे हैं ''छोटा बालक है, कोई बात नहीं, ड्रग्स कंज्यूम कर रहा है, कोई बात नहीं यार छोड़ो ना...तो भाई हमको यहां क्या चीज सीखने को मिल रही है। हमको यहां पर ये चीज सीखने को मिल रही है कि अगर आपके पास फेम है पैसा है, वो आपको गलत काम करते हुए डिफेंड नहीं कर सकता और आप चाहे कितने गलत हो, कितने ही गलत हो बॉलीवुड आपको बचा लेगा। 23 साल बच्चा ही तो है। ''
ये भी पढ़ें-मेनका गांधी ने की Elvish Yadav की गिरफ्तारी की मांग
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS