सांपों की तस्करी के आरोपों पर बोले Elvish Yadav, मैं पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हूं, CM योगी से की ये Request

Entertainment News: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अपना पक्ष रखा है। एल्विश का कहना है कि जो आरोप उन पर लग रहे है, वो बेबुनियाद है और फेक है। एल्विश ने ये भी कहा कि वह नोएडा पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार है। एल्विश के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर क्लबों और रेव पार्टियां कराने और उनमें सांपों का जहर सप्लाई कराने समेत कईं गंभीर आरोप लगे है।
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने शुक्रवार दोपहर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने अपने फैंस को जानकारी दी है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। एल्विश ने अपने विडियो में कहा कि ''मैं हूं आपका एल्विश यादव, मैं सुबह उठा.. मैंने देखा कि कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है, मेरे खिलाफ। जितने भी आरोप लगे है, वो सब बेबुनियाद है। उनमें एक परसेंट भी सच्चाई नहीं है। एल्विश यादव ने आगे कहा कि मैं नोएडा पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मैं यूपी पुलिस, प्रशासन और सीएम योगी आदित्यनाथ जी से Request करूंगा कि अगर इस मामले में मेरी एक परसेंट भी गलती निकलती है, तो मैं पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं।'' इसके अलावा उन्होंने मीडिया से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि जब तक कोई ठोक सबूत उनके खिलाफ नहीं मिल जाते, तब तक ऐसी खबरें न चलाई जाए और उनका नाम खराब न किया जाए।
खबरों की मानें तो एलवीश यादव यादव के खिलाफ यह मुकदमा नोएडा के सेक्टर 49 थाने में दर्ज हुआ है। PFA की टीम ने नोएडा में चल रही पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप और कई अन्य सांपों का जहर बरामद किया है। इसके साथ ही यहां से पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि इसमें मुख्य अभियुक्त एलवीश यादव है। बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एलवीश यादव पर आरोप है कि वे नोएडा और NCR में सांपो की बाइट वाली हाई प्रोफाइल पार्टिया ऑर्गनाइज कराते थे।
ये भी पढ़ें- मेनका गांधी ने की Elvish Yadav की गिरफ्तारी की मांग
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS