VIDEO: बेटे अरहान खान को एयरपोर्ट छोड़ने गई मलाइका अरोड़ा, फिर अरबाज ने कान में कुछ कहा तो गले से लिपट गई

Malaika Arora and Arbaaz Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का अपने बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) के साथ खासा लगाव है। अक्सर एक्ट्रेस को उनके बेटे के साथ स्पॉट किया जाता है। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा अब पति-पत्नी नहीं है। दोनों का तलाक साल 2017 में हो चुका है। बावजूद इसके फैंस दोनों को एक साथ देखना बेहद पसंद करते हैं। एक बार फिर दोनों की वीडियो जमकर वायरल (Malaika Viral Video) हो रहा है। दरअसल, मलाइका-अरबाज अपने बेटे को एयरपोर्ट छोड़ने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान दोनों को एक-दूजे के गले लगते भी देखा गया है।
बेटे को छोड़ने पहुंची मलाइका का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मलाइका और अरबाज को गले लगते हुए भी देखा जा सकता है। बात जब भी दोनों के बेटे अरहान की आती है तो कपल शादी के बंधन से मुक्त होने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए खड़े नजर आते हैं। इस बार भी अरहान को मुंबई एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए मलाइका और अरबाज साथ-साथ नजर आए। अरहान खान के बारे में आपको बता दें कि वो अमेरिका में 'फिल्म मेकिंग' की पढ़ाई कर रहे हैं। वह अक्सर वेकेशन पर इंडिया आते हैं। एयरपोर्ट पर अरबाज और मलाइका अपने बेटे को घर ले जाने और छोड़ने जरूर पहुंचते हैं।
एक्स हसबैंड के गले लगी मलाइका अरोड़ा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेटे को छोड़ने आई मलाइका इमोशनल नजर आ रही हैं। अरहान के साथ एक्ट्रेस को बात करते भी देखा गया। इसके बाद जब उनका बेटा चला गया तो मलाइका ने अरबाज को गले लगाया और वहां से दोनों ही चले गए। इस दौरान मलाइका को ओवरसाइज क्रॉप टॉप और स्कर्ट की आउटफिट में देखा गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों की इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वीडियो पर यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट
मलाइका अरोड़ा की वीडियो पर हमेशा की तरह यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस के फैंस उन पर खूब प्यार भी बरसा रहे हैं। एक यूजर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- मलाइका और अरबाज एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, 'सिर्फ मैच्योर लोग ही ऐसा करने की हिम्मत रखते हैं। एक प्रशंसक ने टिप्पणी करते हुए कहा, 'दोनों को एक दूसरे का सम्मान करते हुए देख काफी अच्छा लग रहा है।' गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा वर्तमान समय में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं। वहीं अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) के साथ रिलेशन में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS