पठान का टीजर देख एक्साइटेड हुए फैंस, कहा- बॉक्स ऑफिस पर आएगा तूफान...

Fans Reaction on Pathan Teaser: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) का टीजर उनके बर्थडे के मौके पर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के टीजर की शुरुआत शाहरुख खान की पंच लाइन के साथ होती है। इसके टीजर को सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज के बाद से ही जमकर वायरल हो रहा है। फैंस लगातार पठान के टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके अलावा टीजर के सक्रीनशॉट्स को फैंस शेयर करते हुए अपना रिएक्शन साझा कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर तो आदिपुरुष (Adipurush) के साथ पठान फिल्म की तुलना कर रहे हैं। एक फैंस ने तो इसका फोटो शेयर करते हुए लिखा- बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने वाला है। ट्विटर पर फिल्म को काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया लगातार मिल रही है।
कैसा हैं पठान का टीजर?
एक मिनट 24 सैकेंड के इस टीजर में देखा जा सकता है कि पठान को एक मिशन के दौरान पकड़ लिया गया और उन्हें काफी टॉर्चर भी किया जाता है। हालांकि, शाहरुख की टीजर में एंट्री ही बेहद दमदार नजर आ रही है। वहीं अभिनेता अपने मिशन को पूरा करने के लिए धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। एक्टर के साथ ही दीपिका पादुकोण के किरदार की भी झलक देखने को मिल रही है। पहली बार ऐसा हो रहा है जब शाहरुख और दीपिका एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं।
This pair looks so perfect#HappyBirthdaySRK #HappyBirthdayShahRukhKhan pic.twitter.com/J2beTHovhh
— 𝒀𝒐𝒖𝒏𝒖𝒔🇵🇸 (@Playbowled) November 2, 2022
Every shot has a firecracker!!#HappyBirthdaySRK#HappyBirthdayShahRukhKhan pic.twitter.com/CqVeZ06RJq
— 𝒀𝒐𝒖𝒏𝒖𝒔🇵🇸 (@Playbowled) November 2, 2022
#Pathaan " 500 cr " Net Business in #India on the way !!! 🔥🔥🔥🔥 #ShahRukhKhan will be BACK to his No.1 Position again ! King is King 👑 #PathaanTeaser pic.twitter.com/zIxC0FxIvP
— Umair Sandhu (@UmairSandu) November 2, 2022
यहां पढ़ें: शाहरुख खान ने फैंस को दिया बर्थडे पर खास तोहफा, पठान का धमाकेदार टीजर हुआ आउट
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में शाहरुख खुफिया एजेंसी के गुप्त एजेंट की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वह अपना मिशन पूरा करने के लिए जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते भी नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS