Abdu Rozik: फराह खान ने अब्दू रोजिक को खिलाया 'बुर्गिर', मलाइका अरोड़ा ने ऐसे किया रिएक्ट

Abdu Rozik: फराह खान ने अब्दू रोजिक को खिलाया बुर्गिर, मलाइका अरोड़ा ने ऐसे किया रिएक्ट
X
बिग बॉस के मोस्ट क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक को फराह खान ने बर्गर पार्टी दी है। इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दोनों के साथ साजिद खान भी नजर आ रहे हैं।

Farah Khan With Abdu Rozik: बिग बॉस के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक रियलिटी शो से बाहर हो चुके हैं। इतना ही नहीं मशहूर फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) भी बीबी हाउस से बाहर आ गए हैं। शो में अब्दू और साजिद की गहरी दोस्ती देखने को मिली थी। दोनों बाहर की दुनिया में भी अच्छी दोस्ती रखते नजर आ रहे हैं। यह हम नहीं बल्कि फराह खान (Farah Khan) की फोटो बता रही है। सलमान खान (Salman Khan) के शो से अब्दू और साजिद का सफर खत्म हो चुका है। मगर फराह ने अब्दू-साजिद के लिए एक खास पार्टी रखीं। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है।

फराह ने खिलाया अब्दू को बर्गर

तजाकिस्तान के अब्दू रोजिक के बारे में हर कोई जानता है कि उनकी पसंदीदा डिश बर्गर है। रियलिटी शो के अंदर बिग बॉस ने भी अब्दू को बर्गर खिलाया था। अब शो से बाहर आने के बाद साजिद खान की बहन फराह खान ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट अब्दू को पार्टी दी है। इसकी फोटोज फराह ने खुद इंस्टाग्राम (Farah Khan Instagram) पर साझा की है। साथ ही एक प्यारा नोट भी लिखा है। फराह की पोस्ट में कुल तीन फोटो है। इसमें वो साजिद और अब्दू के साथ नजर आ रही है। पहली फोटो में टेबल पर बर्गर और फ्रेंच फ्राइज रखे नजर आ रहे हैं। वहीं, तीनों कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे हैं। इसके अलावा दूसरी फोटो में तीनों हॉर्ट साइन बनाते हुए फोटो क्लिक करवा रहे हैं।

फराह खान ने लिखा प्यारा कैप्शन

फराह खान ने फोटो साझा करते हुए एक प्यारा कैप्शन लिखा- 'बिग बॉस के इस सीजन के मेरे दोनों फेवरेट, कभी-कभी बस दिल जीत लेना भी काफी होता है।' इस पोस्ट के कमेंट में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं। मलाइका अरोड़ा ने हार्ट इमोजी पोस्ट करते हुए खुश होने वाली इमोजी भी पोस्ट की। इसके अलावा फैंस से लेकर हर कोई फराह की फोटोज को देखने के बाद काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।


बिग बॉस हाउस से बाहर आए साजिद खान

बिग बॉस हाउस से साजिद खान बाहर निकलते समय काफी भावुक होते नजर आए थे। वहीं, अब्दू रोजिक के शो से निकलने के बाद उनके सभी दोस्त काफी उदास दिखे थे। फैंस को भी इस वीकेंड पर तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि एक नहीं पूरे तीन कंटेस्टेंट इस सप्ताह शो शे बाहर हो चुके हैं। फरवरी महीने में बिग बॉस 16 का फिनाले होने वाला है। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने का सपना भी देखने लगे हैं।

Tags

Next Story