फरीदा जलाल ने अमिताभ बच्चन-जया बच्चन डेटिंग के वक्त किया याद, बोली- हम रात में Long Drive पर जाया करते थे और ताज में पीते थे कॉफी

Farida jalal recalls amitabh bachchan and jaya bachchan dating time: एक्ट्रेस फरीदा जलाल (Farida jalal) ने हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और जया बच्चन (jaya bachchan) से अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की। इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन और जया के डेटिंग (amitabh bachchan and jaya bachchan dating time) के दिनों को भी याद किया। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने हाल ही के इंटरव्यू में क्या कहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरीदा जलाल ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को पिछले उस वक्त से जानती हैं, जब ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और वह भी अमिताभ बच्चन और जया के साथ आउटिंग और लॉन्ग ड्राइव पर जाया करती थी। एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही वह अमिताभ और जया से ज्यादा न मिल पाती हो। लेकिन, उन दोनों के लिए प्यार और सम्मान आज भी है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनका अमिताभ बच्चन और जया से काफी पुराना रिश्ता है।
रात में पाली हिल्स लेने आते थे अमिताभ और जया
एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में उस दौर को याद करते हुए कहा कि उस समय उनका एक बड़ा ग्रुप हुआ करता था। सभी एक-दूसरे से हमेशा मिलते रहते थे। फरीदा जलाल ने कहा कि उन्हें याद है जब अमिताभ और जया शादी से पहले एक दूसरे को डेट कर रहे थे, तब वो दोनों रात में पाली हिल्स के पास उन्हें लेने आते थे। इसके बाद वह तीन होटल ताज में कॉफी पीने के लिए जाते थे। इसके बाद लॉन्ग ड्राइव पर भी जाया करते थे।
इस फिल्म के सेट पर मिले थे दोनों
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून 1973 को शादी की थी। कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात 1971 में आई ऋषिकेष मुखर्जी की फिल्म 'गुड्डी' के सेट पर हुई थी।
कभी खुशी कभी गम फिल्म में तीन एक साथ आए थे नजर
बता दें कि फरीदा, अमिताभ और जया ने 2001 की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में एक साथ नजर आए थे। करण जौहर की निर्देशित इस फिल्म में काजोल, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, ऋतिक रोशन और करीना कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।
ये भी पढ़ें- Sardar Udham फिल्म के लिए National Film Award न मिलने पर बोले Vicky Kaushal
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS