Fathers Day पर पापा के साथ घर पर बैठे बिंज वॉच करें ये वेब सीरीज, यहां देखें लिस्ट

Fathers Day Special Web Series List: 18 जून को यानी आज दुनिया भर में फादर्स डे (Fathers Day) सेलिब्रेट हो रहा है। संडे होने की वजह से बच्चे अपने पापा के साथ घूमने जा रहे हैं। हालांकि, बाहर की चिलचिलाती गर्मी में घूमने जाने का प्लान सेहत के लिहाज से उतना भी अच्छा नहीं है। दरअसल, इस तरह गर्मी में घूमने से आपकी और आपके पैरेंट्स की तबीयत भी खराब हो सकती है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप घर पर रहकर ही अपने पापा के साथ फादर्स डे का लुत्फ (Fathers Day Celebration) उठाएं। अब आपके दिमाग में ख्याल आएगा कि घर पर रहना कितना बोरिंग काम है, तो परेशान ना हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बहुत ही बेहतरीन फैमिली के साथ देखने वाली वेब सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप घर पर ऐसी और स्नैक्स के साथ देख सकते हैं। आपके पापा को भी यह सीरीज देखने में बहुत मजा आएगा, तो चलिए आपको कुछ शानदार वेब सीरीज बताते हैं।
फादर्स डे पर पापा के साथ बैठकर इन वेब सीरीज को देखने का लुत्फ उठाएं:-
गुल्लक (Gullak)
फादर्स डे पर देखने के लिए गुल्लक बहुत अच्छी वेब सीरीज है। इसमें मिडिल क्लास फैमिली को दिखाया गया है, जिसमें माता-पिता और उनके दो बेटों को दिखाया गया है। वेब सीरीज की स्टोरी लाइन आपको बहुत पसंद आएगी और यह आपकी कुछ पुरानी यादों को ताजा कर सकती है। वेब सीरीज में दिखाया गया है कि एक गुल्लक किस तरह से परिवार के हर पलों को अपने अंदर समेटे हुए है। इसके साथ ही यह परिवार एकता में बल का संदेश भी देता है।
होम (Home)
फादर्स डे पर देखने के लिए यह भी अच्छा ऑप्शन है। आप इस वेब सीरीज में एक इंडियन फैमिली के कई खूबसूरत मोमेंट्स को देख सकते हैं। इस सीरीज की कहानी उन बेसिक वैल्यूज को दर्शाती है, जो किसी भी परिवार को बहुत मजबूत बनाते हैं। इस फैमिली को घर से बेदखल करने का नोटिस मिलता है, जिससे उनकी दुनिया पूरी तरह पलट जाती है। आपको यह सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
ये मेरी फैमिली (Yeh Meri Family)
अगर आप आजकल के समय में 90s वाली बॉन्डिंग और स्टोरी देखना चाहते हैं, तो यह वेब सीरीज आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। इस वेब सीरीज में बहुत से ऐसे मोमेंट्स को दिखाया गया है, जो आपको सीधा 90 के दशक में वापस ले जा सकते हैं। इस वेब सीरीज को देखकर आपको लगेगा ऐसा महसूस होगा कि यह सीरीज हमारी फैमिली पर ही बनी हुई है। ऐसे में आप अपने पापा के साथ यह वेब सीरीज देखें क्योंकि इसमें दिखाया गया पिता का किरदार बहुत शानदार है।
द फैमिली मैन (The Family Man)
अगर आपके पापा और आप मनोज बाजपेयी के बहुत बड़े फैन हैं, तो आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद यह वेब सीरीज देखनी चाहिए। इसकी स्टोरी बहुत ही अलग और शानदार है। मनोज बाजपेयी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स से सीरीज में जान डाल दी है। इस बेहतरीन वेब सीरीज में आपको फन, फियर, फैमिली और फर्ज का बहुत अच्छा बैलेंस मिलेगा।
Also Read: Fathers Day के लिए यहां देखिये भावुक करने वाले Wishes, Quotes और Messages
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS