Gadar 2 Actress : अमीषा पटेल का सालों बाद छलका दर्द, बोली - विक्रम भट्ट को डेट करने से खत्म हुआ करियर

Gadar 2 Actress : अमीषा पटेल का सालों बाद छलका दर्द, बोली - विक्रम भट्ट को डेट करने से खत्म हुआ करियर
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमीषा पटेल ने फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट (filmmaker Vikram Bhatt) से अपने अफेयर को लेकर बात की है, उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर से अफेयर की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया।

Gadar 2 Actress : बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) जल्द ही गदर टू (Gadar 2) में सकीना (Gadar 2 actress) का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। सनी देओल और अमीषा पटेल के फैंस उन्हें एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने को तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट (filmmaker Vikram Bhatt) से अपने अफेयर को लेकर बात की है, उन्होंने कहा कि फिल्म मेकर से अफेयर की वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया।

अमीषा पटेल ने एक इंरव्यू में कहा कि ''इस इंडस्ट्री में, यदि आप ईमानदार हैं, तो ईमानदारी का स्वागत नहीं किया जाता है और मैं बहुत ईमानदार हूं क्योंकि मेरे लिए लाइफ ब्लैक और व्हाइट है और यही मेरे अंंदर भी देखने को मिलता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा उन्हें लगता है कि दो रिश्ते जो उन्होंने पब्लिक किए, ये उनके करियर की सबसे बड़ी कमी रही। इसकी वजह से उनके करियर पर असर पड़ा। इसलिए पिछले 12-13 साल से अकेली हैं, उनकी जिंदगी में कोई पुरुष नहीं है, केवल शांति है और इसके अलावा वह कुछ और नहीं चाहतीं।


उन्होंने आगे बताया, "क्योंकि एक लड़की का सिंगल स्टेटस हमेशा उन लोगों के लिए अधिक आकर्षक होता है जिनके साथ आप काम करते हैं। यह आपके दर्शकों के लिए हमेशा से ज्यादा आकर्षक रहा है, उन्हें लगता है कि अगर आप सिंगल हैं या आप इंडस्ट्री में किसी को डेट कर रहे हैं या एक सुपरस्टार, इससे केवल आपके करियर को फायदा होता है। वरना वे इसे स्वीकार नहीं करते हैं। एक हीरोइन जो किसी हीरो को डेट कर रही है, वह अभी भी हीरो के साथ फिल्में कर सकती है और काम पाती रह सकती हैं।



विक्रम ने भी की थी अमीषा के साथ अपने रिश्ते की बात

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म मेकर विक्रम ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में अमीषा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी और कहा था कि वह स्टारडम से दूर होने वाली एक्ट्रेस का दर्द समझते हैं। उस समय दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट में सफलता पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा था कि हालांकि थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक जैसी उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं।


पांच साल तक किया एक-दूसरे को डेट

अमीषा और विक्रम ने एक दूसरे को करीब पांच साल तक डेट किया। विक्रम शादीशुदा थे, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का करियर बर्बाद हुआ।


ये भी पढें- सनी देओल की Gadar 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज, वीडियो से नजरें हटाना बेहद मुश्किल

Tags

Next Story