Gadar 2 Trailer : Ameesha Patel ने किया खुलासा, बोली- 'जब पहली बार मां का किरदार निभाया था तो...'

Gadar 2 Trailer : Ameesha Patel ने किया खुलासा, बोली- जब पहली बार मां का किरदार निभाया था तो...
X
एक्ट्रेस अमीषा ने 'गदर 2' ट्रेलर लांच के दौरान किया खुलासा कहा कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने उन्हें 'गदर' में मां की भूमिका निभाने से लिए discouraged किया था।

Gadar 2 Trailor : सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Pate) की फिल्म 'गदर 2' के ट्रेलर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खीच रखा है। लांच होते ही ट्रेलर खूब देखा जा रहा है और वह लोगों को पसंद भी आ रहा है। ट्रेलर के लॉन्च पर, एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने एक खुलासा कर सबको हैरान कर दिया है। अमीषा ने खुलासा किया कि जब उन्हें साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' ऑफर हुई तो वह काफी कन्फ्यूजन में थी, क्योंकि उन्हें इस फिल्म में एक मां का किरदार निभाना था, ऐसा इसलिे था क्योंकि उन दिनों वह केवल कॉलेज स्टूडेंट जैसे ही किरदार में नजर आती थी।

गदर, तारा सिंह की है प्रेम कहानी

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में तारा सिंह की कहानी है, जिसमें सनी देओल ने सिख का किरदार निभाया था और अमीषा ने एक पाकिस्तानी लड़की सकीना के किरदार में नजर आई थी। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है। दोनों ने फिल्म के सीक्वल में फिर से अपनी भूमिकाएं दोहराईं है।

तब करती थीं केवल कॉलेज स्टूडेंट का रोल

ट्रेलर लॉन्च पर, अमीषा ने याद किया कि कैसे इंडस्ट्री में हर कोई गदर में मां की भूमिका निभाने के उनके फैसले पर हैरान था, खासकर क्योंकि वह अपनी सभी फिल्मों में केवल कॉलेज की लड़कियों की भूमिका निभा रही थीं। अमीषा ने बताया कि जब अनिल जी ने मुझे पहली 'गदर' की कहानी सुनाई थी, तो वहां कई लोग थे, मैं नाम नहीं लेना चाहती। फिल्म उद्योग के लोकप्रिय नाम, उद्योग के बड़े लोगों में शामिल एक कलाकार ने कहा कि आप यह भूमिका क्यों करेंगी? मैं सलमान खान की फिल्म में काम कर रही थी, जहां मैं एक कॉलेज गर्ल थी, अजय देवगन की फिल्म में मैं एक कॉलेज स्टूडेंट थी, ऋतिक रोशन के साथ दोनों फिल्मों में मैं एक कॉलेज स्टूडेंट थी। इसी कारण सब को हैरानी थी कि आखिर क्यूं कॉलेज स्टूडेंट को किरदार निभाने वाली मां की भूमिका निभाएगी।

Also Read: गदर 2' और 'OMG 2' के क्लैश की बात पर भड़के Sunny Deol, बोले- जिसकी बराबरी नहीं, उसकी...

Tags

Next Story