Gadar 2: क्या 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर पाएगी तारा सिंह की फिल्म?, सनी ने Audience को बोला Thanks

Gadar 2 box office collection: सनी देओल (Sunny Deol) और अमिषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म अगले हफ्ते तक 500 करोड़ के आंकड़े की पार कर जाएगी। फिल्म ने अब तक 411.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो बुधवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
दरअसल, फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की टक्कर रजनीकांत की तमिल फिल्म 'जेलर' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' के साथ देखने को मिली। हालांकि इन दोनों बड़ी फिल्मों का 'गदर 2' फिल्म की कमाई पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ पाया। फिल्म ने दो सप्ताह से भी कम समय में 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं 'जेलर' 300 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है। इसके अलावा अक्की की OMG 2 की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 123 करोड़ रुपये की कमाई की है।
सनी देओल की दर्शकों को बोला थैंक्स
सनी देओल ने फिल्म को 400 करोड़ के पार पहुंचाने के लिए सनी देओल ने दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह काफी भावुक नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'आप सभी को धन्यवाद कि आपने गदर 2 को पसंद किया...मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा... हमने ₹400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और आगे भी बढ़ेंगे। ये आप सबकी वजह से संभव हो पाया है। आप सभी को फिल्म पसंद आई। आप लोगों ने तारा सिंह, सकीना और पूरे परिवार को आप सभी ने पसंद किया। थैंक्स ।"
सीएम योगी से मिले अनिल शर्मा
'गदर 2' की भारी सफलता के बीच फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने बुधवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ गदर 2 के कलाकार उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने आदिल को लेकर किया खुलासा
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS