जल्द ही 500 करोड़ कमाएगी सनी देओल की Gadar 2, 17वें दिन की इतनी कमाई

Gadar 2 box office collection day 17 : सनी देओल (Sunny Deol) और अमिषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) अपनी रिलीज के बाद से नए रिकॉर्ड बना रही है। Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म धीरे-धीरे 500 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जबकि, दूसरे हफ्ते का कलेक्शन ₹134.47 करोड़ रहा। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, अपने तीसरे रविवार को फिल्म ने भारत में17 करोड़ रुपए की कमाई की है। Sacnilk.com के मुताबिक, गदर 2 ने अब तक 456.95 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह फिल्म पहले ही 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। वहीं फिल्म ने केजेएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह फिल्म भारत की तीसरी बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है।
22 साल बनाया गया सीक्वल
फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा की 'गदर 2' हिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है, जो साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उस समय भी फिल्म ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की थी। यही वजह से मेकर्स ने 22 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनाया है। 'गदर 2' की सफलता को लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इसकी तारीफ की है।
ट्रक ड्राइवर की भूमिका में नजर आए थे तारा सिंह
'गदर: एक प्रेम कथा' में सनी देओल ने एक ट्रक ड्राइवर तारा सिंह की भूमिका निभाई थी। वहीं अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार निभाया था। फिल्म 1947 में भारत के विभाजन के दौरान सेट की गई थी। जबकि 'गदर 2' तारा सिंह की कहानी है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए सीमा पार जाते हैं। फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, उन्हें पाकिस्तान में पकड़ लिया जाता है। उत्कर्ष शर्मा फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि 'गदर 2' की सफलता के बाद उत्कर्ष का फिल्मी करियर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- क्या अगले महीने शादी करने वाले हैं Parineeti Chopra और Raghav Chadha!
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS