Gadar 2 song Khairiyat: बेटे का खत पढ़कर रोए सनी देओल, अमीषा ने भी मांगी दुआ

Gadar 2 song Khairiyat: बेटे का खत पढ़कर रोए सनी देओल, अमीषा ने भी मांगी दुआ
X
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर टू का खैरियत गाना सोमवार को रिलीज हो गया है। इस गाने को देखकर आप इमोशनल हो जाएंगे। वहीं इसके बोल आपके दिल को छू जाएंगे।

Gadar 2 song Khairiyat: सनी देओल (Sunny Deol) की मच अवेटेड फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) का नया गाना 'खैरियत' (Khairiyat song) मंगलवार को रिलीज हो गया है। इस गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के जीवन की एक झलक देखने को मिली है। वह इस फिल्म (Sunny Deol and Ameesha Patel film) में अपने बेटे को इंतजार कर रहे हैं और भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि बस उसे खैरियत से रखना।

वीडियो में दिखाया गया है कि सनी बस की छत पर बैठकर सफर कर रहे हैं। वह अपने बेटे का एक खत पढ़ते हैं और रोने लगते हैं। सनी अपने सफर के दौरान हर भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उसका बेटा सुरक्षित रहे। वहीं, अमीषा पटेल भी अपने बेटे के सुरक्षित घर लौटने का इंतजार कर रही है। गाने में अमीषा पटेल, उनका बेटा और सनी देओल रोते हुए नजर आ रहे हैं। अमीषा और सनी अपने पुराने अच्छे समय को याद करते हुए भी नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म के गाने में यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि चरणजीत अपने परिवार से कैसे अलग हो गया है। खैरियत गाने को सईद कादरी ने लिखा है और अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है।

दिल को छू जाएंगे गाने के बोल

खैरियत गाने का वीडियो आपको जरूर इमोशनल कर देगा। इसके अलावा इस गाने के बोल आपके दिल को छू जाएंगे। सनी कहते हैं दोनों जहां के मालिक...सुनले मेरी गुजारिश... मेरे जिगर के टुकड़े ...उसकी खैरियत रखना...।

देखें वीडियो (Gadar 2 song Khairiyat)

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'गदर 2' को अनिल शर्मा ने निर्देशित किया है। इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- Show के दौरान स्टेज से गिरे बादशाह!, वायरल हुआ वीडियो तो बोले- मेरे हाथ और पैर...

Tags

Next Story