Gauahar Khan ने किया खुलासा, बोली- इस वजह से डिलीवरी के दिन भी खुद कार चलाकर गई थी अस्पताल

Gauahar Khan ने किया खुलासा, बोली- इस वजह से डिलीवरी के दिन भी खुद कार चलाकर गई थी अस्पताल
X
एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह अपनी डिलीवरी के दिन खुद कार चलाकर अस्पताल पहुंची थीं।

Gauahar Khan reveals driving herself to the hospital for the delivery : एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह अपनी डिलीवरी के दिन खुद कार चलाकर अस्पताल पहुंची थीं। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उन्हें ड्राईविंग करना पसंद हैं। खबरों की मानें तो एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये सारी बातें कही।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें ड्राईविंग से बेहद प्यार है। इसलिए उन्होंने अपने पति जैद (Gauahar Khan husband Zaid) को convinced किया था वह डिलीवरी के दिन भी उन्हें ड्राईविंग करने दें। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पास डॉक्टर की अपॉइंटमेंट थी और वह अस्पताल जा रहे थे और तभी उन्हें दर्द शुरू हो गया। इस समय वह कार चला रही थी। उनके पति उनकी बगल वाली सीट पर थे। इसके दोनों करीब 4:30 बजे अस्पताल पहुंचे और उन्होंने 9:30 बजे बेटे को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि वह अपनी डिलीवरी के लिए गाड़ी से ही गई थी।


डिलीवरी के कुछ हफ्तों पर काम पर लौटीं एक्ट्रेस

इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी, वजन कम करने और प्रेग्नेंसी को लेकर कई मुद्दों पर बात की। गौहर खान ने ये भी बताया कि प्रसव के बाद उनका वजन लगभग 10 किलोग्राम कम हुआ है। डिलीवरी के कुछ हफ्ते बाद ही गौहर काम पर भी लौट आईं।


10 मई को दिया था बच्चे को जन्म

गौहर खान ने साल 2020 में ज़ैद दरबार से शादी की थी। उन्होंने 10 मई को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था। उन्होंने उसका नाम जीशान रखा है। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने बिग बॉस 7 का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा वह कई ओटीटी और टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं।




ये भी पढ़ें-र्मेंद्र और Prakash Kaur के साथ US गए सनी देओल

Tags

Next Story