गहना वशिष्ठ ने 20 लोगों के सामने कराया न्यूड फोटोशूट, बोली- मेरा...

बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj kundra) पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में बयान देकर फेमस हुईं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने हाल ही में एक न्यूड फोटोशूट (Nude Photo shoot) कराया है। जिसे लेकर वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, हालांकि उनके इंटाग्राम फॉलोअर्स उन्हें सलाह भी देते हुए नजर आ रहे हैं कि इतना बोल्ड होना भी अच्छा नहीं लगता है।
दरअसल, गहना वशिष्ठ ने अपने इंटाग्राम अकाउट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं, उन्होंने खुद को एक टॉवल से कवर किया हुआ है, इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। गहना ने लिखा - '' जब मैंने यह तस्वीरें शूट कराई उस हम लगभग 20 लोग थे ... मेरा कोई यौनशोषण नहीं हुआ है ... न तो मैं नशे में थी और न ही मैंने सेट पर कोई जूस लिया था ... और मैं पूरे होश में थी ... मैं एक ऑटो से सेट पर गई और दूसरे ऑटो से सुरक्षित वापस आ गई .... मुझे मेरा पेमेंट्स भी मिला ... सबसे जरूरी बात यह है कि मैं 18 से ऊपर और एक रेगुलर आर्टिस्ट हूं। सो प्लीज़ डेढ़ साल या उससे ज्यादा के बाद... मेरे प्रोड्यूसर्स पर धारा 370, 376 और 354 के आरोप मत लगाएं.... यदि आप में से किसी को भी मेरी पोस्ट से ठेस पहुंची है तो वह मुझे आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं ... क्योंकि यह मेरी वॉल है, मुझे जो कुछ भी चाहिए उसे पोस्ट करने के सभी अधिकार मेरे पास हैं धन्यवाद''
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS