Pornography Case : गहना वशिष्ठ का खुलासा, नई एप को लॉन्च करने वाले थे राज कुंद्रा, साली शमिता शेट्टी करतीं फिल्म में Cast

Pornography Case : गहना वशिष्ठ का खुलासा, नई एप को लॉन्च करने वाले थे राज कुंद्रा, साली शमिता शेट्टी करतीं फिल्म में Cast
X
गंदी बात' की एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि राज कुंद्रा एक नई एप लॉन्च करने वाले थे और एक फिल्म में वो अपनी साली (Sister in law) शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को कास्ट करना चाहते थे।

Gehana Vasisth : 'गंदी बात' की एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि राज कुंद्रा एक नई एप लॉन्च करने वाले थे और एक फिल्म में वो अपनी साली (Sister in law) शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को कास्ट करना चाहते थे। गहना इस फिल्म को डायरेक्ट भी करने वाली थीं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह सब बातें कहीं।


गहना वशिष्ठ ने इंटरव्यू में कहा कि राज की गिरफ्तारी से पहले, मैं उनके ऑफिस गई थी। वहां मुझे पता चला कि राज कुंद्रा (Bollyfame) नाम से एक एप लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। वह योजना बना दे रहे थे कि इस एप पर चैट शो, रियलिटी शो, म्यूजिक वीडियो और फीचर फिल्म दिखाई जाएगी। लेकिन इन सभी में कोई भी बोल्ड सीन्स (Bold Scenes) होगा इसको लेकर कोई प्लान नहीं था।''

वशिष्ठ ने आगे कहा कि ''हमने स्क्रीप्ट को लेकर भी चर्चा की थी, फिर हमने सोचा कि एक स्क्रीप्ट के लिए शमिता शेट्टी को भी कास्ट किया जा सकता है। उनके के अलावा सई ताम्हणकर और दूसरे कुछ एक्टर्स को कास्ट करने की भी तैयारी की जा रही थी, मैं राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से पहले इन फिल्मों को डायरेक्ट करने की सोच रही थी, गहना ने कहा कि वह कभी शमिता शेट्टी से नहीं मिली। उनका काम सिर्फ फिल्म को डायरेक्ट करना था।''

बता दें कि राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उन पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें एप के माध्यम से दिखाने का आरोप है। गहना वशिष्ठ राज कुंद्रा को सपोर्ट करते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि शिल्पा शेट्टी ने इस मामले में अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है। वहीं गहना वशिष्ठ भी इसी मामले में जमानत पर है। जमानत पर बाहर आईं गहना ने कहा था कि कानून अपना काम कर रहा है, उन्हें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। इसके साथ ही उन्होंने अपील की थी कि पोर्न, एरोटिका और बोल्ड कंटेट को मिक्स न किया जाए।


Tags

Next Story