'गहराइयां' का नया ट्रैक 'डूबे' हुआ रिलीज, दीपिका और सिद्धांत के इंंटीमेट सीन्स ने एक बार फिर मचाई तबाही

मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) आज कल लगातार सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सिद्धांत चतुवेर्दी (Siddhant Chaturvedi) की केमेस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद फैंस इस फिल्म से जुड़ी एक भी अपडेट को मिस नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में सोमवार को फिल्म का नया ट्रैक 'डूबे' रिलीज किया गया। यह फैंस के लिए किसी बड़े गिफ्ट से कम नहीं है। इस नए गाने में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच तगड़ा रोमांस देखने को मिल रहा है। दोनों के बीच कई किसिंग सीन और इंटीमेट सीन्स भी दिखाए गए हैं।
गाने की शुरुआत ही दीपिका और सिद्धांत के लिप लॉक से होती है। यह गाना सोनी म्यूजिक इंडिया यू ट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है जिसे अब तक 2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। गाने के 30 सेकेंड के वीडियो को दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। शेयर किये गए क्लिप में भी कई किसिंग सीन्स हैं। दीपिका ने कैप्शन में लिखा, "कभी कभी तूफान को दिल से गले लगाना पड़ता है।"
इस गाने को कौसर मुनीर ने लिखा है और लोथिका झा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। 'डूबे' का म्यूजिक ओएएफएफ और सावेरा द्वारा रचित और अंकुर तिवारी द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि डायरेक्टर शकुन बत्रा की जौस्का फिल्म्स के सहयोग से वायकॉम18 स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। हाल ही में 'गहराइयां' का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे देख फैंस फिल्म को देखने के लिए और एक्साइटेड हो गए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो यह एक कॉम्प्लिकेटेड रिलेशनशिप ड्रामा है जिसमें चार मुख्य किरदार हैं जिनकी जिंदगी आपस में उलझी हुई है। वहीं फिल्म में दीपिका सिद्धांत के अलावा अनन्या पांडे (Ananya Panday), धैर्य करवा (Dhairya Karwa), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और रजत कपूर (Rajat Kapoor) लीड रोल में हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS