पोते करण देओल की शादी में धर्मेंद्र ने सुनाई कविता, अनुपम खेर हुए भावुक, Video किया पोस्ट

सन्नी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) की शादी इसी महीने की 18 जून को हुई थी। करण की शादी द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ हुई है। इस दौरान सोशल मीडिया पर देओल फैमिली की शादी में धमाल मस्ती करते हुए कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस कड़ी में बॉलिवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने आज यानी मंगलवार को धर्मेंद्र का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र (Dharmendra) एक कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। अनुपम ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि यह मुलाकात करण देओल की शादी से पहले हुई थी, जहां दोनों ने मिलकर कविता सुनाई थी। वीडियो के शुरू होते ही अनुपम ने कैमरे के पीछे से कहा कि धरम जी आप बहुत अच्छा कुछ सुना रहे थे। इसके बाद धर्मेंद्र कविता की कुछ पंक्तियां सुनाने लगते हैं।
अनुपम ने शेयर किया वीडियो
अभिनेता धर्मेंद्र का वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि हम जब उम्र में या रुतबे में बड़े हो जाते हैं, तो अपने छोड़े हुए घर की काफी याद आती है। हमें उस घर की याद आती है, जहां हमने अपना बचपन गुजारा होता है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे दोस्त सनी देओल के बेटे, करण की शादी में जल्दी पहुंच गया, तो धरम जी के साथ कुछ वक्त गुजारने का मौका मिला था। इस दौरान धरम जी अपनी लिखी हुई कविता की कुछ लाइनें गुनगुना रहे थे। यह कविता मेरे दिल की गहराई को छू रही थी। मेरे काफी कहने के बाद धरम जी ये कविता रिकॉर्ड करने को राजी हुए थे। आप भी इस कविता को सुनिए। इस कविता को सुनने के बाद आपको अपना बचपन, अपना घर और अपनी मां की काफी याद आएगी।
हम जब बड़े हो जाते हैं।उम्र में या रुतबे में।तो अपने छोड़े हुए घर की बहुत याद आती है। उस घर की, जहाँ हमने अपना बचपन गुज़ारा होता है। उस दिन मेरे दोस्त सनी देओल के बेटे, करण की शादी में कुछ जल्दी पहुँच गया तो धरम जी के साथ वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिला।धरम जी अपनी लिखी हुई नज़्म… pic.twitter.com/truylYA6Yw
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 27, 2023
धरम की कविता सुन भावुक हुए फैंस
इस कविता को सुनने के बाद फैंस भावुक टिप्पणी कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस का प्यार उभरकर आ रहा है। कविता सुनने के बाद फैंस ने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की जमकर तारीफ की है। कविता सुनने के बाद एक फैन ने कहा कि धरम पाजी का जवाब नहीं है, एक मासूम बच्चा अभी भी जिंदा रखा हुआ है। जिंदगी में इतना कुछ हासिल करने के बाद भी धर्मेंद्र जी ऐसे हैं। धर्मेंद्र जी का यह अनोखा अंदाज अपने आप में एक अचीवमेंट है। एक अन्य फैन ने लिखा कि वाह धरम जी की बातें सुनकर बहुत सुकून मिला।
ये भी पढ़ें...भतीजे करण की शादी में मस्ती करते Abhay Deol की तस्वीरें वायरल, ट्रोल हुए अभिनेता
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS