फेमस कोरियोग्राफर Saroj Khan पर बनेगी Biopic, अगले साल शुरू हो सकती है शूटिंग

Saroj Khan biopic : मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) ने साल 2020 में दुनिया को अलविदा कर दिया। उन्होंने 2000 से ज्यादा गानों पर कोरियोग्राफी की थी। जिनमें से 'हवा हवाई', 'एक दो तीन' और 'चोली के पीछे क्या है' जैसे कई फेमस गाने शामिल हैं। खबरों की मानें तो उनके जीवन पर एक फिल्म बनने वाली है। जिसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरोज खान की बायोपिक के लिए उनकी कहानी को अभी लिखा जा रहा है, इसके लिए रिसर्च किया जा रहा है। सरोज खान की यात्रा दुनिया भर के लाखों नर्तकियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता सरोज खान से जुड़ी हर बात को बहुत ही बारीकी से रिसर्च कर रहे हैं। खबरों की मानें तो भूषण कुमार ने भी अपने इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि वे सरोज जी की बायोपिक पर काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन हंसल करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभी भी लेखन चरण में है। उनके मुताबिक, ओटीटी में आपको बहुत कुछ लिखना पड़ता है और जब यह बायोपिक हो तो यह और भी बहुत कुछ होता है।
72 साल की उम्र में दुनिया को कह दिया था अलविदा
सरोज खान का 3 जुलाई 2020 को कार्डियक अरेस्ट से 72 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें सभी 'मास्टर जी' कहकर पुकारते थे। सरोज ने महज तीन साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। वह फिल्म 'नजराना' में बेबी श्यामा के रूप में नजर आई थीं। सरोज खान ने 350 से ज्यादा फिल्मों के गाने की कोरियोग्राफी की। हालांकि उन्हें ‘हवा हवाई’ गाने से ही सफलता मिली थी।
ये फिल्में हैं हंसल और भूषण कुमार के पास
वर्क फ्रंट की बात करें तो हंसल के पास 'द बकिंघम मर्डर्स' है। फिल्म निर्माता के पास कार्तिक आर्यन के साथ 'कैप्टन इंडिया' भी है। वहीं दूसरी ओर भूषण कुमार अपनी अगली दो फीचर फिल्मों 'यारियां 2' और 'एनिमल' की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं। निर्माता बेजॉय नांबियार निर्देशित फिल्म 'काला' के साथ ओटीटी क्षेत्र में भी कदम रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की फिल्म Jawan ने अब तक कमाएं इतने करोड़ रुपये
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS