Birthday Special: 'आप का सुरूर' फिल्म से पॉपुलर हुई Hansika Motwani, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Happy Birthday Hansika Motwani: साउथ की फिल्मों में अपना कमाल दिखाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) आज अपना जन्मदिन मना रही है। हंसिका का जन्म 9 अगस्त 1991 में मुंबई में ही हुआ था। अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस (child actress) शुरू की थी, जिसके बाद उन्होंने साउथ समेत बॉलीवुड की फिल्मों (Bollywood films) में भी काम किया।
साउथ की फिल्मों में हंसिका है टॉप एक्ट्रेस
साउथ की फिल्मों में अपनी मेहनत की बदौलत एक्ट्रेस ने एक अलग मुकाम हासिल किया है। हंसिका को सबसे पहले एकता कपूर के सीरियल 'देश में निकला होगा चांद' (Ekta Kapoor's serial Desh Mein Nikla Hoga Chand) में देखा गया। वहीं पॉपुलर सीरियल 'शाका लका बूम बूम' ' (Shaka Laka Boom Boom) से उन्होंने अपनी पहचान घर-घर में बनाई। टीवी सीरियल में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने साल 2003 में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'कोई मिल गया' में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
हिमेश रेशमिया की इस फिल्म में किया काम
हंसिका मोटवानी ने महज 15 साल की आयु में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया। साउथ सिनेमा में अभिनेत्री ने अपना डेब्यू 'देसमुदुरु' फिल्म से किया। इतना ही नहीं उन्हें को इस फिल्म के लिए बेस्ट लीड एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था। हंसिका की फैन फॉलोइंग इस फिल्म के बाद और ज्यादा बढ़ गई। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट साउथ फिल्में दी। हंसिका के बॉलीवुड की फिल्मों के करियर की बात करें तो उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ 'आप का सुरूर' में बतौर लीड एक्ट्रेस एंट्री की थी। इस समय उनकी आयु महल 16 साल की थी।
हंसिका के माता-पिता पर लगाए गए आरोप
पॉपुलर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने आज तक 60 से अधिक फिल्में की है। हिमेश रेशमिया के साथ डेब्यू फिल्म करने के बाद अक्सर कई बार उनके माता पिता पर हंसिका का बचपन छीनने का आरोप लगाया गया। इसके अलावा बड़ी उम्र दिखाने के लिए हार्मोन के इंजेक्शन लगाने का गंभीर आरोप भी उन पर अक्सर लगाया जाता था। इसके बावजूद भी एक्ट्रेस और उनके पेरेंट्स ने इसके बारे में कभी भी कोई बात नहीं की। रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस जल्द ही शादी भी करने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS