हंसिका मोटवानी की मां ने शादी में दमाद सोहेल से की पैसों की डिमांड, जानें इसके पीछे की वजह

Hansika Motwani Mother: हंसिका मोटवानी टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बना चुकी है। एक्ट्रेस अक्सर मीडिया की सुर्खियों में भी रहती हैं। बीते साल दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थीं। कपल ने राजस्थान के मुंडोत पैलेस में सात फेरे लिए और एक दूजे के साथ जीने मरने की कस्में खाईं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपनी शादी के सभी पलों को वेब सीरीज के तौर पर फैंस के बीच पेश किया। हंसिका ने इसका नाम रखा लव शादी ड्रामा। इसके हर एपिसोड में कुछ मजेदार किस्से देखने को मिलते हैं। अब एक्ट्रेस की इस सीरीज के लेटेस्ट एपिसोड में उनकी मां मोना मोटवानी की उस डिमांड का खुलासा हुआ है, जो उन्होंने दूल्हे के घरवालों से की थीं।
हंसिका की मां ने दूल्हे के परिवार से की ये डिमांड
हंसिका और सोहेल के शादी की रस्में बेहद खास अंदाज में पूरी की गईं। लेकिन, एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की मां ने अपनी एक नाराजगी जाहिर की। दरअसल, मोना मोटवानी ने कहा कि कथूरिया परिवार काफी देरी से शादी की रस्मों में पहुंचता है। वहीं, मोटवानी परिवार के लोग समय के पाबंद हैं। ऐसे में शादी के दिन को लेकर एक्ट्रेस की मां ने एक अतरंगी शर्त रखी। उन्होंने कहा कि अगर शादी के दिन आपने जरा भी देरी की, तो हर एक मिनट के हिसाब से आपको मुझे पांच लाख रुपये देने होंगे। हंसिका की मां ने इसके पीछे का कारण भी बताया है। उनका कहना है कि 4:30 से शाम 6 बजे तक का समय अशुभ है। इस वजह से उन्होंने अनुरोध किया ताकि दूल्हे का परिवार थोड़ा जल्दी आ सकें।
खुशी से टूट गई थीं हंसिका मोटवानी
लेटेस्ट एपिसोड में हंसिका ने भी बताया कि उन्हें सोहेल को मंडप में इंताजर करते हुए देख कैसा लगा। एक्ट्रेस ने कहा कि इस बात ने मुझे काफी ज्यादा प्रभावित किया और मुझे मंडप में सोहेल को देखकर ऐसा लगा कि जैसे मैं अपने जीवन के प्यार से शादी कर रही हूं। उन्होंने आगे कहा, मेरे लिए वो फीलिंग काफी अच्छी थी। चीजें सच में हो रही है। मैं शादी कर रही हूं। मुझे खुद नहीं पता कि अपनी खुशी को किन शब्दों में जाहिर करूं। सब कुछ काफी नया और अलग था। ये सब देखकर मैं खुशी से टूट भी गई थीं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS