Happy Birthday Anurag Kashyap: पोर्न मूवी से होती थी अनुराग के फिल्मों की तुलना, बोले- लोग छुप-छुपकर...

Happy Birthday Anurag Kashyap: आज बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का जन्मदिन है। इनका जन्म उत्तर प्रदेश के चर्चित शहर गोरखपुर (Gorakhpur) में हुआ था। अपने जन्मदिन के अवसर पर अनुराग ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की और कहा, “करियर की शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लोग उन्हें इस तरह देखते थे जैसे वे कोई गैरकानूनी काम कर रहे हो। कई लोग उनकी चरित्र और नैतिकता पर भी सवाल उठाते थे।”
'लोग मेरे चरित्र को लेकर सवाल किया करते थे'
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कहा, “यही उनके जीवन का कटु अनुभव है। उन्हें जो कमाई करनी चाहिए थी, उसका 8वां हिस्सा ही उन्होंने कमाया, क्योंकि उनकी ज्यादातर फिल्में पायरेसी वेबसाइटों पर अवैध तरीके से रिलीज कर दी जाती थी।” उन्होंने आगे कहा, “लोग मेरे पास आते थे और कहते थे, ‘आपकी फिल्म देखी’ और मैं पूछता था, ‘कहां देखी?’ मेरी फिल्मों को पोर्न मूवी (Porn movie) की तरह समझा जाता था, क्योंकि लोग मेरी फिल्में छुप-छुप कर देखते थे।” अनुराग ने ये भी बताया, “मेरी फिल्में देखने के बाद लोग मेरे चरित्र को लेकर तरह-तरह के सवाल किया करते थे। कई क्रिटिक तंज कसते थे, यह कैसा आदमी है।”
अक्सर सरकार की आलोचना करते रहते हैं अनुराग
गौरतलब है कि अनुराग कश्यप अक्सर सरकार की आलोचना करते रहते हैं। जब भी उन्हें लगता है कि एक नागरिक के रूप में उनके अधिकारों को छीनने की कोशिश की जा रही है तो उन्होंने इस बात का खुलकर विरोध किया है। एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग ने कहा था, “मुझे कभी भी राष्ट्रीय पुरस्कार (National award) नहीं मिलेगा। मैंने सभी सरकारों से लड़ाई लड़ी है। मैं कभी भी लड़ना बंद नहीं करुंगा।” बता दें कि 7 सितंबर को अनुराग कश्यप की फिल्म ‘हड्डी’ (Haddi) जी5 पर रिलीज हुई थी। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) मुख्य किरदार में हैं और अनुराग ने भी इसमें एक्टिंग की है।
Also Read: शक्तिमान पर गीता ने ही कायम किया दुनिया का 'विश्वास', जानें अभी क्या कर रही वैष्णवी महंत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS