Birthday Special Kavita Kaushik : टीवी की कड़क और ग्लैमरस पुलिस अफसर जिसने बिग बॉस में जाकर हिला दिया था घर

Birthday Special Kavita Kaushik : टीवी की कड़क और ग्लैमरस पुलिस अफसर जिसने बिग बॉस में जाकर हिला दिया था घर
X
टीवी जगत की कड़क मिजाज पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala) यानी कविता कौशिक (Kavita Kaushik) आज अपना 41वां जन्मदिन (Happy Birthday Kavita Kaushik) मना रही हैं। भले ही एक्ट्रेस अपने 40s में एंट्री कर चुकी है मगर इनकी तस्वीरें देखकर आप इन्हे दूसरी यंग अभिनेत्रियों से कम नहीं आंक सकते। कविता कौशिक ने कई टीवी सिरिअल्स में काम किया लेकिन उन्हें सब टीवी के शो एफआईआर (FIR) में निभाई गयी इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला से घर-घर में पहचान मिली।

टीवी जगत की कड़क मिजाज पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala) यानी कविता कौशिक (Kavita Kaushik) आज अपना 41वां जन्मदिन (Happy Birthday Kavita Kaushik) मना रही हैं। भले ही एक्ट्रेस अपने 40s में एंट्री कर चुकी है मगर इनकी तस्वीरें देखकर आप इन्हे दूसरी यंग अभिनेत्रियों से कम नहीं आंक सकते। कविता कौशिक ने कई टीवी सिरिअल्स में काम किया लेकिन उन्हें सब टीवी के शो एफआईआर (FIR) में निभाई गयी इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला से घर-घर में पहचान मिली। एक्ट्रेस ने करीब 10 साल तक इस शो में काम किया। टीवी जगत की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार कविता अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस से जुडी पोस्ट शेयर करते रहती हैं। फिटनेस फ्रीक होने के साथ साथ कविता एक एक्स्प्लोरर किस्म की भी हैं जिन्हें नयी नयी जगहों पर घूमना काफी पसंद है।

आए दिन एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी वेकेशन ट्रीप्स की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। टीवी पर पुलिस इंस्पेक्टर जैसे कड़क किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी बिंदास और ग्लैमरस अवतार में दिखाई देती हैं। बीच फोटोज से लेकर बिकनी अवतार में कविता का बोल्ड और सिजलिंग अवतार सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है। अपने मशहूर इंस्पेक्टर के किरदार में बताते हुए कविता कहती हैं कि उन्हें इस किरदार के लिए अपने पिता से इंस्पिरेशन मिली जो खुद एक पुलिस अफसर थे। बचपन से ही उन्होंने अपने पिता का पुलिसिया अंदाज जाना परखा है जिस वजह से उन्हें पर्दे पर खाकी वर्दी में किरदार निभाते हुए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी।

टीवी पर हलकी फुलकी कॉमेडी और अलग अंदाज के लिए जानी जाने वाली कविता की लोकप्रियता ने उन्हें बिग बॉस जैसे शो में भी जगह दिलाई। बिग बॉस में कविता से काफी उमीदें की जा रही थी पर अभिनेत्री का यहां पर कुछ और ही बेहेवियर दर्शकों के सामने आया। छोटी छोटी बातों पर आपा खो देना और साथी कंटेस्टेंट के साथ गलत बर्ताव और हाथापाई जैसी गलतियों की वजह से उन्हें शो के होस्ट सलमान से काफी फटकार पड़ी थी और यह तक कि उन्हें शो से बाहर भी निकाल दिया गया था, हालांकि उन्हें बिग बॉस में दोबारा वापसी का भी मौक़ा मिला पर दर्शकों से उन्हें साथ न मिलने की वजह से शो से बाहर होना पड़ा। वर्कफ्रंट की बात की जाए तो कविता आखिरी बार 'लक्ष्मी घर आयी' सीरियल में नजर आयी थी इसके अलावा अब वो पंजाबी फिल्मों में सक्रीय हैं।

Tags

Next Story