कभी गरीबी की वजह से नेहा कक्कड़ को मारना चाहती थी उनकी मां, आज सिंगर की करोड़ों में है नेट वर्थ

कभी गरीबी की वजह से नेहा कक्कड़ को मारना चाहती थी उनकी मां, आज सिंगर की करोड़ों में है नेट वर्थ
X
बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज अपना 34वां जन्मदिन (Neha Kakkar Birthday) मना रही हैं। सिंगर को आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की जरुरत नहीं है। आज नेहा सिंगिंग इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं लेकिन उनका शुरूआती जीवन काफी मुश्किलों से भरा रहा है।

बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज अपना 34वां जन्मदिन (Neha Kakkar Birthday) मना रही हैं। सिंगर को आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की जरुरत नहीं है। आज नेहा सिंगिंग इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं लेकिन उनका शुरूआती जीवन काफी मुश्किलों से भरा रहा है। गरीबी और दयनीय स्थिति की वजह से नेहा जब उनकी मां के कोख में थीं तो उन्हें जन्म नही देना चाहती थीं। लेकिन प्रेगनेंसी फेज ज्यादा होने की वजह से उनकी मां अबॉर्शन नहीं करा पाई थीं। और इस तरह नेहा का जन्म हुआ। कभी पैसों और गरीबी की वजह से इस दुनिया में आने के लिए संघर्ष करने वाली नेहा आज करोड़ों की मालकिन है। आज जन्मदिन के मौके पर जानते है सिंगर की कितनी है नेट वर्थ (Neha Kakkar Net Worth)।

नेहा कक्कड़ की नेट वर्थ

एक अंग्रेजी वेबसाइट की माने तो नेहा की नेट वर्थ लगभग 7 मिलियन अमरीकी डॉलर है। वहीं इंडियन करेंसी में नेहा करीब 52 करोड़ की मालकिन है। वह फिल्मों में एक गाने के लिए 8-10 लाख फीस लेती हैं। उन्हें बॉलीवुड में सबसे अधिक बैंक बैलेंस वाली सिंगर माना जाता है। वह देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से हैं। नेहा कक्कड़ एक घंटे के लाइव परफॉरमेंस के लिए 20-25 लाख रुपये चार्ज करती हैं। नेहा चैरिटी के लिए कई लाइव कॉन्सर्ट शो में भी परफॉर्म करती हैं।

आलीशान घर और गाड़ियों की मालकिन हैं नेहा कक्कड़

नेहा मुंबई के मशहूर इलाके पैनोरोमा टॉवर में रहती है। उसके घर की कीमत 1.2 करोड़ रुपये के आसपास है। उनके पास कुछ लग्जरी कारें हैं जिनमें ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू आदि शामिल हैं। किसी भी सेलिब्रिटी की बात करें तो उनकी कमाई का काफी हिस्सा उनकी फैन फॉलोइंग पर निर्भर करता है। नेहा कक्कड़ सिनेमा की दुनिया की सबसे लोकप्रिय सिंगर और कम्पोजर में से एक हैं। सिंगिंग के अलावा नेहा एक रियलिटी टीवी शो जज, लाइव परफॉर्मर भी हैं। और इन सब के जरिए नेहा की कमाई होती है।

मोस्ट पेड सिंगर्स में शुमार हैं सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़

फिलहाल जब सिंगिंग की बात होती है तो नेहा की आवाज दिल को छू लेने वाली मानी जाती है। सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ बहुत ही कम समय में मशहूर हो गई। नेहा ने कई भाषाओं ने गाने गाए हैं। यही कारण है कि उन्हें हमारे देश की सबसे लोकप्रिय आवाज माना जाता है। इतनी बड़ी जिम्मेदारी और कड़ी मेहनत के साथ वह देश में मोस्ट पेड सिंगर्स में शुमार हैं। नेहा कक्कड़ ने मशहूर सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी के बंधन में बंधी है। शादी के हर फंक्शन में नेहा कक्कड़ का लुक कमाल का था।

Tags

Next Story