Happy Birthday SSR : फैंस को गंवारा नहीं सुशांत की मौत, बर्थ एनिवर्सरी पर जिन्दा दिल अभिनेता को याद कर हुए भावुक

आज भले ही बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जिन्दा नहीं है लेकिन वे फैंस के दिल में अमर हो चुके हैं। बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन छवि बनाने वाले सुशांत सिंह अगर आज जिन्दा होते तो अपना जन्मदिन मना रहे होते। जी हां 14 जून 2020 को आत्महत्या कर इस दुनिया को अलविदा कहने वाले सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है। सुशांत की मौत एक ऐसी बंद किताब बनकर रह गयी है। जिसे कितना भी खोले, लेकिन पढ़ने पर समझ नहीं आता है। कई लोगों ने उनके सुसाइड को मर्डर का नाम दिया था, लेकिन असलियत क्या थी इसकी जांच अभी भी जारी है। सुशांत की मौत को 2 साल होने को है। फिर भी आए दिन एक्टर नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है। एक बार फिर दिवंगत एक्टर सोशल मीडिया पर छाए हैं वजह है आज उनका जन्मदिन।
No need plastic surgery.
— 🦋 Keet 🇸🇬🌏🦋 (@KEET2403) January 21, 2022
No need for paid PR .
No need for Steroids!
.#SushantSinghRajput ;
did it all only through his hard work .
Today is Sushant Day .
And this is what he has earned .
Love from people in all corners of the world 🌎
This is his lifetime achievement . pic.twitter.com/4z9m6wlGWG
सुशांत के जन्मदिन पर बहन का पोस्ट
अपने भाई को याद करते हुए दिवंगत एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति नेअनदेखे वीडियोज का एक कोलाज शेयर कर कैप्शन में लिखा, "कितना खूबसूरत संग्रह है। भाई को हैपी बर्थडे। सुशांत हम आपके अधूरे सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे और आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी। टीम का बहुत शुक्रिया। आप लोगों ने अविश्वसनीय काम किया है। #SushantDay"
टीवी शो से फिल्म की ओर किया रुख़
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था। मशहूर अभिनेता को पहचान टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' के 'मानव' के रूप में मिली थी। लेकिन वे खुद को बांध कर नहीं रखना चाहते थे उन्हें कुछ बड़ा करना था और इसलिए टीवी शो में अपना नाम परचम दिखाने के बाद सुशांत ने बॉलीवुड की ओर कदम रखा। उन्होंने 2013 में बॉलीवुड फिल्म 'काई पो चे' से डेब्यू की। कम बजट वाले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया । जिसके बाद से ही सुशांत को एक अलग पहचान मिली।
सुशांत की फिल्में
इस फिल्म के बाद एक्टर शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance), एमएस धोनी (MS Dhoni) , केदारनाथ (Kedarnath), पीके (PK), राब्ता (Raabta), छिछोरे (Chhichhore) जैसी कई फिल्मों में नजर आए। वहीं सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) जो एक्टर की मौत के बाद रिलीज हुई थी।
When U smile I melt inside 😊🙈#SushantSinghRajput ♥️
— Monalisa🇮🇳 (@Monalisank06) January 20, 2022
Sushant Day 😊🤗 pic.twitter.com/9uBtZEqYBW
उनकी हर फिल्म को फैंस का प्यार मिला लेकिन फैंस का यह प्यार एक्टर की मौत के बाद और बढ़ गया है। फैंस अभी तक अपने पसंदीदा एक्टर के निधन को एक्सेप्ट नहीं कर सके हैं और इसलिए आए दिन एक्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं। सुशांत की मौत हर किसी के लिए एक सदमे से कम नहीं था । जब उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छूने को थी उनके बकेट में कई प्रोजेक्ट्स थे ऐसे समय में उनका यूं दुनिया को छोड़ कर चले जाना आज भी एक मिस्ट्री है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS