Karan Johar ने साधा ट्रोलर्स पर निशाना, कहा- कृप्या संडे को आराम कीजिए

Karan Johar: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का हेटर्स के निशाने पर आना आम बात बन चुकी है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं। करण आमतौर पर ट्रोलर्स की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, लेकिन इन दिनों वह नेपोटिज्म पर पलटवार करते पाए जा रहे हैं। ऐसा उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट खुद बयां कर रही है। दरअसल, करण जौहर पर हाल ही में आरोप लगाए गए कि उन्होंने आलिया भट्ट को मेटा गाला 2023 (Meta Gala 2023) में भेजा था। इसके बाद अब उनकी क्रिप्टिक पोस्ट चर्चा में आ गई है, जिसमें उन्होंने ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुनाई है।
दरअसल, इंडियन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मेट गाला 2023 के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से मुलाकात करने के बारे में जानकारी दी थी। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया था कि करण जौहर के 40वें बर्थडे पार्टी के दौरान उनकी मुलाकात एक्ट्रेस आलिया भट्ट से हुई थी। इसी बात को लेकर लोगों ने करण जौहर को ट्रोल करते हुए अपनी राय पेश की थी।
करण जौहर ने साधा ट्रोलर्स पर निशाना
करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Karan Johar Insta Story) पर लिखा कि प्रिय राय, मुझे पता है कि आप साल में 365 दिनों तक काम करते हैं, लेकिन मेरा आपसे अनुरोध है कि आप रविवार को छुट्टी लें। पूरी तरह से आपकी, रिसीविंग एंड। हालांकि, करण ने अपनी पोस्ट में साफ नहीं किया कि उनका इशारा किस की तरफ है, लेकिन इसे सीधे तौर पर ट्रोलर्स से जोड़कर देखा जा रहा है।
Also Read: काजोल के रिश्तेदार बनने से डरे Shah Rukh Khan, देखें मजेदार वीडियो
कंगना के निशाने पर रहते हैं करण
गौर करने की बात है कि हाल ही में करण जौहर पर विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्विटर के जरिए हमला किया था। वहीं, कगंना रनौत तो हर किसी बात को लेकर करण पर निशाना साधती नजर आती है। बीते दिनों कंगना ने करण जौहर की एक वीडियो पर उन्हें खरी खोटी सुनाई थी। इसमें करण कहते नजर आ रहे थे कि वो अनुष्का शर्मा का करियर बर्बाद करने वाले थे।
करण जौहर का वर्कफ्रंट
करण जौहर के वर्कफ्रंट को लेकर बात करें, तो उनकी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज के लिए तैयार है। इसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी नजर आने वाले हैं। यह जानकारी भी सामने आई है कि करण के धर्मा प्रोडक्शन ने सलमान खान को एक फिल्म के लिए साइन किया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS