Pranjal Dahiya: प्रांजल दहिया के गानों ने साल 2022 पर किया राज, आप भी सुने ये मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग

Pranjal Dahiya Song 2022: हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) को एक्सप्रेशन क्वीन के नाम से जाना जाता है। यूट्यूब पर साल 2022 में प्रांजल के म्यूजिक वीडियो (music video) ने खूब धमाल मचाया है। डीजे से लेकर सड़कों पर चलती कारों में हरियाणवी गानों (Haryanvi songs) की खूब धूम देखी गई। हरियाणा में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के बाद कोई पॉपुलर एक्ट्रेस है, तो वह नाम प्रांजल दहिया का है। यूट्यूब पर इस पूरे साल बाकी हरियाणा के कलाकारों की तुलना में प्रांजल के अभिनय किए हुए गानों ने ज्यादा व्यूज बटौरे हैं। इस खास रिपोर्ट में आपको प्रांजल दहिया के कुछ पॉपुलर गानों की बात कर रहे हैं।
हरियाणवी गानों का क्रेज इन दिनों लोगों के बीच खूब देखने को मिल रहा है। खास बात है कि ज्यादातर पॉपुलर हरियाणवी सॉन्ग में प्रांजल दहिया के गाने शामिल हैं। सोशल मीडिया के ज्यादातर प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने उनके गानों पर खूब रील्स बनाई है। सबसे ज्यादा यू्ट्यूब पर देखे जाने वाले गाने का रिकॉर्ड बनाने वाला 'जिप्सी' (Gypsy) सॉन्ग भी प्रांजल का ही है। एक्ट्रेस के लेटेस्ट सॉन्ग भी मिलियन की संख्या में व्यूज प्राप्त कर रहे हैं। आइए आपको कुछ अन्य लोकप्रिय गानों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Bhabhi Levan Aaye
प्रांजल दहिया और विवेक राघव (Vivek Raghav) स्टारर गाना भाभी लेवन आए (Bhabhi Levan Aaye) यूट्यूब पर महज एक महीने के समय में 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुके हैं। इस गाने को हरियाणा के पॉपुलर सिंगर सुरेंद्र रोमियो (Surendra Romeo) ने गाया है। उनके साथ रूचिका जांगिड़ (Ruchika Jangid) ने अपनी आवाज से गाने को सजाया है। इस सॉन्ग का क्रेज लोगों के बीच शादी के सीजन में काफी ज्यादा देखने को मिला है।
Birthday
बर्थडे (Birthday) गाने रिलीज होने के बाद से ही लोगों को पसंद आने लगा था। हालांकि, दो महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी इसका क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। प्रांजल दहिया के इस गाने को यूट्यूब पर 16 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खास बात है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स इस गाने का प्रयोग अपने दोस्तों को बर्थडे विश करने के लिए भी करते हैं।
DJ Pe Matkungi
डीजे पे मटकुंगी (DJ Pe Matkungi) गाना साल 2022 में काफी ज्यादा चर्चा में रहा है। प्रांजल ने इस गाने में शानदार एक्टिंग की है, जिसकी तारीफ फैंस आज तक भी करते हैं। व्यूज की बात करें तो यूट्यूब पर गाने को 32 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसका क्रेज लोगों के बीच खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर गाने पर खूब रील्स देखने को मिल जाएगी।
NANGAD (Nangda Ke Byah Di)
प्रांजल दहिया का एक हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'नंगड़ा: नंगड़ा के बयाह दी' (NANGAD: Nangda Ke Byah Di) महज कुछ दिनों के अंदर काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है। खबर लिखने तक गाने को 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में अमन जाजी ने प्रांजल के साथ सक्रीन शेयर की है। दोनों की लव केमिस्ट्री को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया है। यही कारण है कि प्रांजल का यह गाना लगातार वायरल हो रहा है।
GYPSY (Balam Thanedar)
साल 2022 में प्रांजल दहिया के जिप्सी (GYPSY) गाने की काफी ज्यादा चर्चा रही है। इस गाने की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड के गलियारों में भी देखने को मिला था। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने भी इस गाने पर रील बनाकर शेयर की थी। वहीं, ज्यादातर पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार्स ने भी गाने पर वीडियो बनाई थी। इस गाने के व्यूज आज तक बढ़ते जा रहे हैं। फिलहाल तक सॉन्ग को यूट्यूब पर 222 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने की तारीफ जितनी की जाए, उतनी ही कम है। लोगों का ध्यान गाने ने काफी ज्यादा खींचा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS