अपने बवाल डांस से इंटरनेट का पारा चढ़ाती नजर आई यह हरियाणवी डांसर, देखें बोल्ड वीडियो

आज सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। जब भी हरियाणवी गाने की बात होती है तो जहां और जुबां पर सपना का नाम ही आता है। अपने यूनिक डांस मूव्स से मशहूर इस हरियाणवी डांसर के टक्कर की एक और डांसर काफी तेजी से पोपुलर हो रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं हरियाणवी डांसर आरती भोरिया (Aarti bhoriya) की जिनके डांस वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं और हर तरफ छाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरती को सूट पहने हुए देखा जा रहा है। हरियाणवी डांसर 'तू मुंह ना फुलाया कर' (tu muh na fulaya kar) गाने पर जोरदार लटके-झटके दिखाते नजर आ रही हैं। लोगों की भीड़ और रिएक्शन इस बात का सबूत है कि आरती का क्रेज फैन्स के बीच किस लेवल का है। वहां मौजूद भीड़ आरती के ठुमके को काफी एन्जॉय कर रहे हैं।
वहीं यह डांस वीडियो दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। आरती भोरिया के डांस वीडियो को संस्कृति म्यूजिक ( sanskriti music no24) नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने को अबतक 1 लाख 82 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आरती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है और इंटरनेट का पारा बढाती नजर आ रही हैं। डांसर के बवाल डांस को देखने वाले अवाक नजर आ रहे हैं और आरती दर्शकों का दिल जीत रही हैं। डांसर का अंदाज और कातिलाना मूव्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS