Video: हरियाणवी डांसर मानवी भारद्वाज के जबरदस्त ठुमके देख उड़े लोगों के होश, जमकर हुई नोटों की बारिश

Video: हरियाणवी डांसर मानवी भारद्वाज के जबरदस्त ठुमके देख उड़े लोगों के होश, जमकर हुई नोटों की बारिश
X
मौजूदा समय में हरियाणवी डांसर्स के डांस वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है और लोगों के बीच खूब सुर्खियों में हैं। इन डांसर्स में से एक नाम है मानवी भारद्वाज (Manvi Bhardwaj)। इस हरियाणवी हसीना का शानदार डांस वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। इस समय वायरल हो रहे एक वीडियो में 'खोल बटन मेरी कुरती के' (Khol Buttan Meri Kurti Ke) पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।

मौजूदा समय में हरियाणवी डांसर्स के डांस वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है और लोगों के बीच खूब सुर्खियों में हैं। इन डांसर्स में से एक नाम है मानवी भारद्वाज (Manvi Bhardwaj)। इस हरियाणवी हसीना का शानदार डांस वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है। इस समय वायरल हो रहे एक वीडियो में 'खोल बटन मेरी कुरती के' (Khol Buttan Meri Kurti Ke) पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स के लिए पॉपुलर यह डांसर अपने धमाकेदार ठुमके से लोगों को इम्प्रेस करने का एक मौक़ा नहीं छोड़ती है।

इस वीडियो में मानवी की डांस परफॉर्मेंस देख लोग अपनी सीट से उठ जाते हैं और थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। इस बोल्ड वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इस वीडियो में मानवी की अदाएं और ठुमके पर लोगों की निगाहें टिकी हैं। स्टेज शो का लुत्फ उठा रहे लोगों को खूब सीटी बजाने पर मजबूर किया जा रहा है और नोट फेंकते नजर आ रहे हैं। इस सेक्सी वीडियो में मानवी की अदाएं उनके फैन्स को मदहोश करने के लिए काफी हैं। इस वीडियो को देख यही लग रहा है कि उन्होंने अपनी किलर अदाओं से मंच पर आग लगा दी।

वीडियो में मानवी ब्लू और ग्रीन सूट में नजर आ रही हैं जिसमें दीप नैक से उनका कर्व्स फ्लॉन्ट हो रहा है। इस वीडियो को देसी हरयाणवी नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है। मानवी का डांस देख वहां मौजूद दर्शक भी बेसब्र हो गए है और यही वजह है कि यह वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक समय में हरियाणवी इंडस्ट्री पर राज कर रही थी लेकिन अब इनके टक्कर में कई हरियाणवी डांसर्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस रेस में सुनीता बेबी, डॉली शर्मा, मानवी भारद्वाज, गोरी नागोरी, सुनीता बेबी, मुस्कान बेबी और रचना तिवारी शामिल हैं।

Tags

Next Story