इस हरियाणवी डांसर के लटकों-झटकों को देख बेकाबू हुई भीड़, बोल्ड वीडियो देख आप भी हो जाएंगे मदहोश

कुछ समय पहले तक हरियाणवी इंडस्ट्री सिर्फ हरियाणा तक फेमस था। आज इंडस्ट्री की पहुंच लगातार बढ़ रही है और आए दिन नए टैलेंट निखर कर सामने आ रहे हैं। सपना चौधरी को फॉलो करते हुए एक और हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) इस वक्त लोगों के बीच तूफान ला चुकी है। सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर नेहा चौधरी (Neha Choudhary) धमाल मचा रही है और फैन्स उनके डांस वीडियो पर खूब प्यार लूटा रहे हैं। इस डांस वीडियो को देखते हुए आपकी आंखें खुद टिक जाएगी।
डांस वीडियो की बात करें तो इसे 'देहाती ठुमका' यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और अब तक इस वीडियो को 25 हजार के करीब लोग देख चुके हैं। वीडियो में डांसर कमरतोड़ ठुमके लगा रही हैं जिसे वहां मौजूद लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं। ब्लैक पटियाला सूट में नाचती हुई नेहा अपने सुध में नहीं है और वह वहन बैठे लोगों को मदहोश कर रही हैं। उनकी डांस दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि वे उनपर पैसे के रूप में अपना प्यार लूटा रहे हैं।
इस वीडियो में नेहा 'नाग इश्क का' (Naag Ishq ka) गाने पर ठुमके लगा रही हैं। वहीं गाने कि बोल की तरह डांसर भी नाग की तरह जीभ निकाल कर डांस कर रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो नेहा हरियाणा में काफी फेमस हैं और उनका जलवा कुछ ऐसा है कि लोग उनके डांस पर खुद ही झुमने लगते हैं। हरियाणवी डांसर का यह धुआंधार वीडियो खूब महलका मचा रहा है। डांस करते हुए नेहा काफी कॉन्फिडेंस दिख रही हैं और वह अपने स्टेज परफॉरमेंस को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS