हरियाणा की इस डांसर ने इस तरह बुझाई लोगों की प्यास, देखें हॉट डांस वीडियो

हरियाणा की इस डांसर ने इस तरह बुझाई लोगों की प्यास, देखें हॉट डांस वीडियो
X
एक समय था जब हरियाणवी इंडस्ट्री में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ही दबदबा था लेकिन अब आए दिन कई डांसर और कलाकार उभर कर सामने आ रहे हैं। अगर डांसर की बात करें तो कई ऐसे स्टेज परफ़ॉर्मर हैं जो सपना के लिए एक कड़ी टक्कर हैं। इस बीच एक और हरियाणवी डांसर के ठुमके सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोगों द्वारा खूब पसंद भी किये जा रहे हैं।

एक समय था जब हरियाणवी इंडस्ट्री में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का ही दबदबा था लेकिन अब आए दिन कई डांसर और कलाकार उभर कर सामने आ रहे हैं। अगर डांसर की बात करें तो कई ऐसे स्टेज परफ़ॉर्मर हैं जो सपना के लिए एक कड़ी टक्कर हैं। इस बीच एक और हरियाणवी डांसर के ठुमके सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोगों द्वारा खूब पसंद भी किये जा रहे हैं। उनके डांस को देख वहां मौजूद लोगों की आंखें थमी की थमी रह जाती हैं। अब आप यह जानना चाह रहे होंगे कि आखिर यह डांसर है कौन ?

आजकल सोशल मीडिया पर रचना तिवारी (Rachna Tiwari) की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उनका एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक पानी की बोतल के साथ लोगों के बीच ठुमके लगा रही हैं। रचना 'नई सी बोतल ला' पर डांस करती नजर आती हैं। स्टेज शो के दौरान वहां मौजूद लोग ठुमके को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं और खूब पैसे लूटा रहे हैं। डांस के बीच में हॉट पोज देते हुए रचना खुद पर पानी उड़ेल लेती हैं जिसके बाद वहां बैठे लोग बेकाबू हो जाते हैं और वे भी डांसर के साथ झुमने लगते हैं।

मौजूद भीड़ इस बात का सबूत है कि रचना वहां के लोगों के बीच कितनी फेमस हैं और उन्हें कितना प्यार मिल रहा है। गाने की बात करें इसे नरेंद्र भागना, यूसुफ खान और नरेंद चावरिया ने गाया है। वहीं इस गाने को 8 मार्च 2018 को त्रिमूर्ति कैसेट्स (Trimurti Cassettes) यूट्यूब चैनेल से रिलीज किया गया है और इसे अब तक 84 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके है।

Tags

Next Story