पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा की सगाई में सपना चौधरी ने मचाया धमाल, पिंक लहंगे में दिखाईं मस्तानी अदाएं

पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा की सगाई में सपना चौधरी ने मचाया धमाल, पिंक लहंगे में दिखाईं मस्तानी अदाएं
X
मिलिंद गाबा की सगाई समारोह में सपना चौधरी को गुलाबी रंग का खूबसूरत लहंगा पहने देखा गया। हरियाणवी डांसर इस दौरान काफी खूबसूरत लग रही थी। वहीं दूसरी तरफ सपना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह गाबा की पार्टी में जाने के लिए बनठन कर तैयार हो चुकी थी।

सिंगर और 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) कंटेस्टेंट मिलिंद गाबा (Millind Gaba) 16 अप्रैल को लेडीलव प्रिया बेनीवाल के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। इस जोड़े ने कल अपने मेहमानों के लिए एक संगीत और कॉकटेल पार्टी रखी और वे एक साथ शानदार लग रहे थे। इस अवसर पर भूषण कुमार (Bhushan Kumar), मीका (Mika), गुरु रंधावा (Guru Randhawa), सपना चौधरी (Sapna Choudhary), सुरेश रैना, प्रिंस नरूला, सुयश राय सहित अन्य मौजूद थे।

इस खास दिन पर मिलिंद गाबा-प्रिया बेनीवाल एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे। शिमरी ब्लैक सूट पैंट में मिलिंद गाबा बेहद हैंडसम लग रहे थे। वहीं मिलिंद गाबा की सगाई समारोह में सपना चौधरी को गुलाबी रंग का खूबसूरत लहंगा पहने देखा गया। हरियाणवी डांसर इस दौरान काफी खूबसूरत लग रही थी। वहीं दूसरी तरफ सपना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह गाबा की पार्टी में जाने के लिए बनठन कर तैयार हो चुकी थी।

इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- "इंजन की सीटी में मारा मन डोले।'' वीडियो में सपना बाला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाकर कम्पलीट किया है। सोशल मीडिया पर यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है वहीं अब तक 88 हजार से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं। गौरतलब है कि सपना फैन्स के बीच बने रहने का एक मौक़ा नहीं छोड़ती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर अपडेट को शेयर करती हैं।

Tags

Next Story