पति वीर साहू के साथ लॉन्ग ड्राइव एन्जॉय करते नजर आईं सपना चौधरी, बोलीं- 'गलतफहमी की गुंजाईश नहीं...'

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज लाखों करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं। नए गाने हो या सोशल मीडिया पोस्ट, सपना फैन्स के बीच बने रहना बखूबी जानती हैं। डांसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यही वजह है कि उनके डांस वीडियो रिलीज होते ही धूम मचा देते हैं। वैसे तो सपना अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती हैं लेकिन इस बार उन्होंने पति वीर साहू (Veer Sahu) के साथ वीडियो शेयर करके फैंस को डबल ट्रीट दी है।
हरियाणवी डांसर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वह वीर साहू के साथ लॉन्ग ड्राइव एन्जॉय कर रही हैं। इस दौरान सपना एक फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं वहीं वीर भी अपने कैजुअल लुक में हैं। वीडियो में दोनों साथ में हरियाणवी गाने गा रहे हैं और खुलकर लॉन्ग ड्राइव के लुत्फ उठा रहे हैं। इस विडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं खास बात यह है कि गाड़ी को सपना चौधरी खुद ड्राइव कर रही हैं। बीच-बीच वह अपना धाकड़ अंदाज भी दिखा रही हैं।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, "गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में, जहां किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है…।" इस वीडियो को अब तक 2 लाख के करीब लोग देख चुके हैं। वहीं एक फैन्स ने कमेंट में कहा, "सुपर सपना मैम"। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "आंधी जोड़ी।" बता दें कि सपना चौधरी की लोकप्रियता में भारी इजाफा हुआ है। बिग बॉस में नजर आने के बाद से हरियाणवी डांसर के लुक में एक जबरदस्त बदलाव हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS