सपना चौधरी ने इंडियन लुक में एक बार फिर बरपाया कहर, हरियाणवी डांसर के कातिलाना अदाओं पर फैन्स हुए फिदा

सपना चौधरी ने इंडियन लुक में एक बार फिर बरपाया कहर, हरियाणवी डांसर के कातिलाना अदाओं पर फैन्स हुए फिदा
X
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम हर कोई जानता है, एक स्टेज परफॉर्मर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली इस हरियाणवी डांसर ने अपने जिन्दगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। खूबसूरती और एक्सप्रेशंस में सपना का कोई जवाब नहीं है। इस सब के बीच सपना की खासियत है कि वह फैन्स के बीच लगातार बनी रहती हैं।

आज सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम हर कोई जानता है एक स्टेज परफॉर्मर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली इस हरियाणवी डांसर ने अपने जिन्दगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। इन मुश्किलों का सामना सपना ने डटकर किया और आज वह सबकी चहेती बन चुकी है। देसी क्वीन की फैन फोलोविंग जबरदस्त है जो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात दे सकती है। खूबसूरती और एक्सप्रेशंस में सपना का कोई जवाब नहीं है। इस सब के बीच सपना की खासियत है कि वह फैन्स के बीच लगातार बनी रहती हैं।

आए दिन सपना फैन्स से अपने पोस्ट के जरिए रूबरू होती है और लोगों के दिलों पर राज करती है। इस बीच सपना ने एकबार फिर देसी स्टाइल में तड़का लगाया है। हरियाणवी क्वीन का यह लुक सोशल मीडिया पर फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं और वह जमकर प्यार लूटा रहे हैं। हाल ही में शेयर किये गए इन फोटोज में सपना लहंगे में नजर आ रही हैं जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। इंडियन लुक में सपना कहर ढा रही हैं। सपना ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "गलेमरस दिखने के लिए आपको अंदर से अच्छा महसूस करना चाहिए।" कॉपर और सिल्वर कलर के खुबसूरत लहंगे के साथ सपना ने सिंदूर, हैवी ज्वेलरी के साथ लुक को कम्पलीट किया है।

वेस्टर्न हो या इंडियन हर लुक में सपना फैन्स को दीवाना बना देती हैं। अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर हरियाणवी क्वीन लगातार सुर्ख़ियों में रहती हैं। इन फोटोज की बात करें तो सपना के इस पोस्ट को अब तक 60 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं। कमेन्ट सेक्शन में फैन्स सपना के लुक की तारीफें करते नही थक रहे हैं। अपने डांस मूव्स से हर बार सपना तहलका ला देती हैं और फैन्स के बीच बने रहने के लिए काफी मेहनत भी करती हैं। उनके मेहनत का ही नतीजा है कि आज एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं है।

Tags

Next Story