Sapna Choudhary Ke Gane: सपना ने नए गाने 'लपेटे' में ठुमको से मचाया बवाल, वीडियो देख फैंस हुए पागल

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना ने नए गाने लपेटे में ठुमको से मचाया बवाल, वीडियो देख फैंस हुए पागल
X
हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने फैंस के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है। अपने लुक और गानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सपना चौधरी को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। सपना का नया गाना 'लपेटे' (Lapete ) हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने फैंस के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है। अपने लुक और गानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सपना चौधरी को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। आज देशभर में उनके चाहने वालों की संख्या लाखो में है। यही वजह है कि उनका हर गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। सपना का नया गाना 'लपेटे' (Lapete ) हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में सपना अब एक ब्रांड बन चुकी हैं जिनके प्रोजेक्ट्स का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं।

गाने के वीडियो में सपना के ओपोजिट हरियाणवी स्टार मोहित शर्मा (Mohit Sharma) नजर आ रहे हैं। वीडियो में सपना सनग्लास लगाए हुए रेड सूट में एक सोफे पर बैठी टशन मारती हुई नजर आ रही हैं। इस गाने में सपना का लुक काफी ग्लैमरस है और वह फैंस को खुश करने में कामयाब हुई हैं। सपना के इस गाने को मोहित शर्मा ने गाया है और गाने के बोल सुमित बलंभिया (Sumit Balmbhiya) ने लिखे हैं। वहीं, इसका म्यूजिक भी मोहित शर्मा ने दिया है। गाने में सपना और मोहित के बीच के प्यारे रिश्ते और नोकझोक को दिखाया गया है।

सपना के स्टेज शो को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। सपना स्टेज शो के अलावा म्यूजिक वीडियो में भी काम कर रही हैं। सपना को हर लुक में फैन्स खूब पसंद करते हैं। रिलीज होने के साथ ही इस गाने को अब तक 60 हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं। सपना के फैंस इस गाने पर खूब प्यार लूटा रहे हैं और डासिंग क्वीन की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

Tags

Next Story