Sapna Choudhary Ke Gane: हिट हुआ सपना का नया धांसू डांस Video, ड्रीमी लुक को देख फैंस हुए कातिल

Sapna Choudhary Ke Gane: हिट हुआ सपना का नया धांसू डांस Video, ड्रीमी लुक को देख फैंस हुए कातिल
X
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। स्टेज शो से करियर की शुरुआत करने वाली सपना पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। सपना के कुछ गाने ऐसे भी हैं जो बच्चों की जुबां पर भी हैं। इस बीच अब सपना का गाना 'नाचण की तोल' (Nachan Ki Tol) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। स्टेज शो से करियर की शुरुआत करने वाली सपना पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। सपना के कुछ गाने ऐसे भी हैं जो बच्चों की जुबां पर भी हैं। एक्ट्रेस 'तेरी आंखयो का यो काजल', 'गजबन', 'तू चीज लाजवाब' को लेकर काफी पॉपुलर हैं। इस बीच अब सपना का गाना 'नाचण की तोल' (Nachan Ki Tol) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह गाना निश्चित रूप से सपना चौधरी के चाहने वालों के प्लेलिस्ट में शामिल हो जाएगा। वीडियो में एक्ट्रेस का देसी अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। इस लेटेस्ट गाने पर फैंस के रील बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाने को यूके हरियाणवी ने गाया है और संगीत डीएनसी स्टूडियोज ने दिया है। गाने के बोल प्रेम जंगरा ने लिखे हैं। सपना का यह गाना 4 जुलाई 2022 को वाइट हिल धाकड़ यूट्यूब चेनल पर रिलीज हुई है और गाने को अबतक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

वीडियो में सपना जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं और लहने में लोगों का दिल जीत रही हैं। आलम यह है कि सपना का डांस लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा रही है। वीडियो में सपना धमाकेदार एक्सप्रेशन दे रही हैं और फैंस उनके गानों डांस भी कर रहे हैं। बता दें कि सपना चौधरी कई गाने बीते दिनों रिलीज हो चुके हैं और उनका हर गाना आते ही हिट हो जाता है। सपना की न सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरे देश में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनके डांस को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

Tags

Next Story