Sapna Choudhary Ke Gane: हरे सूट में सपना चौधरी ने लगाए ठुमके तो फैंस का आया उन पर दिल, बोले- 'अभी भी आप में वही चिंगारी है...'

हरियाणा में छोटे छोटे शोज और कड़ी मेहनत कर फिल्म इंडस्ट्री में एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचने वाली डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को आज कौन नहीं जानता। यूं तो सपना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर (Haryanavi Dancer Sapna Choudhary) की थी लेकिन आज वह एक सफल डांसर के साथ- साथ बढ़िया एक्टर भी हैं। सपना चौधरी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में सपना ने अपनी डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो क्लिप फैंस के साथ शेयर किया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। सपना ने इस पोस्ट में अपनी स्टेज परफॉर्मेंस से एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस डांस वीडियो में आपको स्लो मोशन में सपना ठुमके लगाती हुईं नजर आ रही हैं। सपना के इस वीडियो में 'मेकअप वाला मुखड़ा' (Makeup Wala Mukhda) गाना भी सुना जा सकता है। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, "मैं सागर से भी घहरी हूँ , तुम कितने कंकर फ़ेकोगे..."
सपना के इस वीडियो को अब लाखों फैंस ने लाइक किया है। इसी के साथ फैंस उनके वीडियो पर कमेंट करके इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। जहां सपना के कई सारे फैंस ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी पोस्ट किया है। वहीं किसी फैन ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "अभी भी आप में वही चिंगारी है।" तो किसी दूसरे फैन ने लिखा, "आपके डांस की दीवानी हूं मैं।" बात करें अगर वर्कफ्रंट की तो इस महीने सपना के 'गजबन' (Gajban), 'बाजना' (Baajna) और 'पट्टा गोली का' (Patta Goli Ka) जैसे कई गाने रिलीज हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS