हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र और ईशा देओल के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखिए फोटोज

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र और ईशा देओल के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखिए फोटोज
X
बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना 73वां जन्मदिन मनाया है। ड्रीम गर्ल ने इस बार अपना जन्मदिन फैमिली और कुछ खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया है। जिसके बाद एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आईं हैं।

बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने 16 अक्टूबर को अपना 73वां जन्मदिन मनाया है। ड्रीम गर्ल ने इस बार अपना जन्मदिन फैमिली और कुछ खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया है। एक्ट्रेस का जन्मदिन इस शनिवार को था, जिसके बाद रविवार को हेमा मालिनी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन (Birthday Celebration) की फोटोज को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की हैं।


हेमा मालिनी ने रविवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस ट्वीट में वेटेरन एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह अपने पति धर्मेंद्र (Dharmendra), बेटी ईशा देओल (Esha Deol) और कुछ करीबी दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं।


इन फोटोज में जहां एक्ट्रेस रेड कलर का सलवार सूट पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं धर्मेंद्र ने भी रेड शर्ट और ब्लैक पैंट पहन कर बीवी के साथ खूब मेल मिलाया है। फोटोज में ईशा देओल भी सिंपल एंड सोबर लग रही हैं।


हेमा मालिनी इन फोटोज में केक के साथ पोज करते हुए नजर आ रही हैं। हेमा मालिनी के बर्थडे पर धर्मेंद्र, ईशा देओल, रमेश सिप्पी (Ramesh Sippi) और संजय खान (Sanjay Khan) शामिल हुए थे। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ घर पर बर्थडे सेलिब्रेशन।"


अपने बर्थडे से एक दिन पहले एक्ट्रेस सोनी टीवी के क्विज रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) के शानदार शुक्रवार (Shaandar Shukrvaar) के 'शोले रियूनियन' (Sholay Reunion) एपिसोड में फिल्ममेकर रमेश सिप्पी के साथ पहुंची थी। शो से उनकी कई वीडियो क्लिप्स वायरल हुए थे, जिनमें एक्ट्रेस अपने को-स्टार और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ 'शोले' (Sholay) फिल्म की यादें ताजा करती हुईं नजर आ रहीं थी। इस एपिसोड में जहां अमिताभ, हेमा और रमेश शो में नजर आए थे, वहीं शोले के 'वीरू' इससे वीडियो कॉल के जरिए जुड़े थे। 'केबीसी 13' (KBC 13) के इस 'शोले रियूनियन' एपिसोड में सभी ने फिल्म से जुड़े कई किस्से सुनाकर दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट किया।

Tags

Next Story