हेमा मालिनी ने किया खुलासा, फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने कहा था साड़ी से पिन हटा दो

हेमा मालिनी ने किया खुलासा, फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने कहा था साड़ी से पिन हटा दो
X
हेमा मालिनी ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक डायरेक्टर ने फिल्म के सीन के लिए साड़ी की पिन हटाने के लिए कहा था।

Hema Malini : दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने हाल ही में उस समय को याद किया जब एक फिल्म के डायरेक्टर चाहते थे कि वह अपनी साड़ी से पिन हटा दें। जब उन्होंने निर्देशक से कहा कि इससे उनकी साड़ी गिर जाएगी, तो उनका जवाब आया कि वह ये ही चाहते हैं। अपने इस अनुभव को शेयर करते हुए वह काफी परेशान नजर आईं। खबरों की मानें तो यह बातें ड्रीम गर्ल (Dream Girls) ने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि एक निर्देशक चाहते थे कि उनकी साड़ी का पल्लू नीचे की ओर खिसक जाए। इसके लिए उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी साड़ी की पिन हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ''वह एक इसी तरह का एक फिल्म का सीन शूट करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह अपनी साड़ी में पिन लगाती है। जब एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसा करने से उनकी साड़ी नीचे गिर जाएग। इसकी जवाब में निर्देशक ने कहा कि हम यही चाहते हैं।''

दोबारा फिल्म में काम नहीं करना चाहती एक्ट्रेस

दिग्गज अभिनेत्री ने कहा कि नई पीढ़ी के फिल्म निर्माता अपने कलाकारों को अच्छा दिखाने के लिए प्रयास नहीं करते है। उन्होंने ये भी कहा कि वह दोबारा किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहतीं क्योंकि अब यह पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है।

ये रही हेमा मालिनी की फिल्में

बता दें कि हेमा मालिनी अपने समय की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने 'तुम हसीन मैं जवां' (1970), 'राजा जानी और सीता और गीता' (1972), 'शोले' (1975), 'ड्रीम गर्ल और किनारा' (1977), 'द बर्निंग ट्रेन', 'बंदिश और दो और दो पांच '(1980) सहित कई हिट फिल्मों में अभिनय किया। ), 'सत्ते पे सत्ता' (1982), और 'अपने-अपने' (1987) कुछ नाम हैं।

ये भी पढ़ें- Ranveer Singh ने अपने तलाक की अफवाहों पर लगाई रोक, पत्नी Deepika Padukone के साथ शेयर की ये तस्वीर

Tags

Next Story